भारत के U19 विश्व कप 2022 के वो 5 सितारे जिन्हे IPL मेगा ऑक्शन में मिल सकते हैं करोड़ों रुपये

मौजूदा अंडर-19 वर्ल्ड कप में इन खिलाड़ियों ने किया है बेहतरीन प्रदर्शन।

Advertisement

2) राजा बावा

Raj Bawa (Photo by Matthew Lewis-ICC/ICC via Getty Images)

19 वर्षीय राज बावा ने U19 विश्व कप में युगांडा के खिलाफ मुकाबले में इतिहास रच दिया जब उन्होंने 108 गेंदों में नाबाद 162 रन बनाए। 14 चौकों और आठ छक्कों की पारी के साथ, बाएं हाथ के बल्लेबाज ने U19 विश्व कप में एक भारतीय बल्लेबाज द्वारा सर्वोच्च व्यक्तिगत स्कोर के शिखर धवन (155 *) के रिकॉर्ड को तोड़ दिया।

Advertisement
Advertisement

युगांडा के खिलाफ अपने शानदार प्रदर्शन से पहले, बावा ने आयरलैंड के खिलाफ 64 में 42 रन बनाए। अपने बल्लेबाजी कारनामों के अलावा, बावा में गेंद के साथ भी कुछ कौशल हैं। वह दाएं हाथ के मध्यम गति के तेज गेंदबाज हैं और उन्होंने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 47 रन देकर 4 विकेट लिए थे और उस मैच को भारत ने 45 रनों से अपने नाम किया था।

उनकी तेज गेंदबाजी ऑलराउंडर वाली काबिलियत को देखते हुए यही लगता है कि आईपीएल फ्रेंचाइजी बावा को करोड़ों की कीमत देकर भी टीम में शामिल कर सकती हैं।

Previous
Page 2 / 5
Next

Advertisement