IPL 2023: मिनी ऑक्शन में इन 5 अंडर-19 खिलाड़ियों पर लग सकती है बड़ी बोली - 5 का पृष्ठ 2 - क्रिकट्रैकर हिंदी

IPL 2023: मिनी ऑक्शन में इन 5 अंडर-19 खिलाड़ियों पर लग सकती है बड़ी बोली

IPL 2023 सत्र का मिनी ऑक्शन 23 दिसंबर को होगा और ऐसे कई अंडर-19 खिलाड़ी है जिनको आगामी ऑक्शन में सभी फ्रेंचाइजी अपने दल में शामिल करना चाहेंगी।

2- दिनेश बाना

Dinesh Bana (Pic Source-Twitter)
Dinesh Bana (Pic Source-Twitter)

दिनेश बाना एक नेशनल हीरो बन गए हैं, जिन्होंने टीम इंडिया को अंडर-19 वर्ल्डकप जितवाने में अहम भूमिका निभाई। उन्होंने इस मुख्य टूर्नामेंट में मात्र 5 मुकाबलों में 190.90 के स्ट्राइक रेट से 63 रन बनाए।

इस शानदार टूर्नामेंट के दूसरे सेमीफाइनल में दिनेश ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 4 गेंदों में 20* रन जड़े और अपनी टीम को सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचाया। इसके बाद उन्होंने फाइनल में इंग्लैंड के खिलाफ 5 गेंदों में 13 रन की नाबाद महत्वपूर्ण पारी खेली जिसके बदौलत भारत ने यह ट्रॉफी अपने नाम की।

दिनेश बाना ने सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी 2022 में हरियाणा की ओर से 8 मुकाबले खेले जिसमें उन्होंने 110.67 के स्ट्राइक रेट 114 रन बनाए। कई फ्रेंचाइजी अपने दल में विकेटकीपर के रूप में एक बैकअप विकल्प रखती है और इसी वजह से बाना को भी तमाम फ्रेंचाइजी अपने दल में शामिल करना चाहेंगी।

Previous
Page 2 / 5
Next

close whatsapp