क्रिकेट मैदान के 5 अनोखे शॉट जिनको खिलाड़ियों ने कर दिया फेमस

पिछले एक दशक में एबी डी विलियर्स, ब्रैंडन मैकुलम और ग्लेन मैक्सवेल ने अपनी बल्लेबाजी के दौरान ऐसे शॉट लगाए हैं, जिनको देखने के बाद सभी एक बार जरूर हैरानी में पड़ गए।

Advertisement

2- केविन पीटरसन- स्विच हिट

Kevin Pietersen. (Photo Source: Twitter and Getty Images)

इंग्लैंड टीम के पूर्व बल्लेबाज केविन पीटरसन ने जब पहली बार स्विच हिट खेला तो उनके इस शॉट के दीवाने दिग्गज क्रिकेटर ज्योफ्री बायकाट ज्योफ्री बॉयकॉट भी हो गए थे।

Advertisement
Advertisement

पीटरसन ने पहली बार इस शॉट को मुरलीधरन के खिलाफ खेला था। तब 81 वर्षीय पूर्व इंग्लिश क्रिकेटर बॉयकॉट माइक के पीछे थे। बॉयकॉट भी इस शॉट को देखकर चकित हो गए थे। हालांकि, दो साल बाद जब पीटरसन ने फिर से स्कॉट स्टायरिस को ये शॉट खेला तब इसका नाम स्विच हिट रखा गया।

आज के समय में ताबड़तोड़ बल्लेबाज जैसे डेविड वॉर्नर और ग्लेन मैक्सवेल इस शॉट को बखूबी से खेलते हैं लेकिन केविन पीटरसन की तरह इस शॉट को खेलना अभी तक किसी भी बल्लेबाज को खेलते नही देखा।

Previous
Page 2 / 5
Next

Advertisement