सुरेश रैना की कप्तानी में भारत के लिए डेब्यू करने वाले 5 सबसे अहम खिलाड़ी

इस लिस्ट में दिग्गज विराट कोहली का नाम भी है मौजूद।

Advertisement

3) अमित मिश्रा

Amit Mishra. (Photo Source: EMMANUEL DUNAND/AFP via Getty Images)

खेल के सबसे छोटे प्रारूप के दिग्गज अमित मिश्रा एक सफल टी-20 गेंदबाज रहे हैं। मिश्रा ने 2010 में सुरेश रैना की कप्तानी में जिम्बाब्वे के खिलाफ उसी सीरीज में अपना T20I डेब्यू किया, जिसमें विराट और अश्विन ने डेब्यू किया था। वह आईपीएल के सबसे सफल गेंदबाजों में से एक हैं। लेकिन एक साथ कई खिलाड़ियों के सामने आने के कारण वह अंतरराष्ट्रीय स्तर पर ज्यादा मैच नहीं खेल पाए।

Advertisement
Advertisement

लेग स्पिनर ने, अपने एकदिवसीय डेब्यू के सात साल बाद, 13 जून 2010 को जिम्बाब्वे के खिलाफ T20I में अपना डेब्यू किया। उन्होंने अपने डेब्यू पर 4 ओवर में 21 रन देकर एक विकेट अपने नाम किया था। यह काफी दुर्भाग्यपूर्ण था कि इतनी प्रतिभा होने के बावजूद वह कभी भी टीम इंडिया के स्थायी सदस्य नहीं बन पाए।

दिल्ली में जन्मे इस स्पिनर ने अपने करियर में केवल 10 टी-20 मैच खेले और उसमें 16 विकेट लिए। उन्होंने 22 टेस्ट और 36 एकदिवसीय मैच में भारत का प्रतिनिधित्व किया और वहां क्रमशः 76 और 64 विकेट लिए। अमित मिश्रा आईपीएल के लेजेंड हैं। उन्होंने अब तक 154 आईपीएल मैच खेले हैं और 23.95 की औसत से 166 विकेट लिए हैं।

Previous
Page 3 / 5
Next

Advertisement