’60 गेंदें और हर एक गेंद पर कुछ न कुछ होने का चांस’- टी-10 फॉर्मेट को लेकर बोले गौतम गंभीर

गौतम गंभीर ने टी-10 लीग फॉर्मेट को लेकर बड़ा बयान दिया है।

Advertisement

Gautam Gambhir (Image Source: BCCI/IPL)

यूएस मास्टर्स टी10 लीग का हाल ही में समापन हुआ। टूर्नामेंट का फाइनल रविवार को सेंट्रल ब्रोवार्ड रीजनल पार्क स्टेडियम टर्फ ग्राउंड, लॉडरहिल, फ्लोरिडा में बेन डंक की अगुवाई वाली टेक्सास चार्जर्स और मिस्बाह-उल-हक की अगुवाई वाली न्यूयॉर्क वॉरियर्स के बीच खेला गया। इस मुक़ाबले में न्यूयॉर्क की टीम ने सुपर ओवर में रोमांचक जीत दर्ज की।

Advertisement
Advertisement

इस टूर्नामेंट में अटलांटा फायर, कैलिफ़ोर्निया नाइट्स, मॉरिसविले यूनिटी, न्यू जर्सी ट्राइटन, न्यूयॉर्क वॉरियर्स और टेक्सास चार्जर्स ने हिस्सा लिया। टूर्नामेंट का आगाज 18 अगस्त को हुआ और इसका फाइनल 27 अगस्त को खेला गया। कैलिफ़ोर्निया नाइट्स के लिए खेलने वाले एरोन फिंच 236 रनों के साथ टूर्नामेंट में सबसे अधिक रन बनाने वाले खिलाड़ी थे। इस बीच, तेज गेंदबाज सोहेल खान ने टूर्नामेंट में सबसे अधिक विकेट (15) लिए।

टी-10 फॉर्मेट को लेकर गौतम गंभीर ने दिया बड़ा बयान

यह टूर्नामेंट टी-10 फॉर्मेट में खेला गया और इसको लेकर टीम इंडिया के पूर्व क्रिकेटर गौतम गंभीर ने बड़ा बिना दिया है। उन्होंने बताया कि, इस फॉर्मेट में एक क्रिकेटर को किन चुनौतियों का सामना करना पड़ता है। क्रिकेट के सबसे तेज प्रारूप यूएस मास्टर्स टी10 लीग में बल्लेबाजों और गेंदबाजों दोनों के लिए एक आकर्षक चुनौती थी, पूर्व भारतीय स्टार गौतम गंभीर ने कहा, “हर गेंद पर कुछ न कुछ होने की संभावना है”।

यूएस मास्टर्स टी10 लीग में न्यू जर्सी ट्राइटन की कप्तानी करने वाले गंभीर ने कहा, “60 गेंदें, हर गेंद पर कुछ न कुछ होने की संभावना, चाहे वह गेंदबाजों के लिए हो या बल्लेबाजों के लिए, और आप जितना संभव हो उतने विकल्प लेने की कोशिश करना चाहते हैं।”

यूएस मास्टर्स टी10 लीग की सफलता के बारे में बोलते हुए, टी टेन स्पोर्ट्स मैनेजमेंट के चेयरमैन, शाजी उल मुल्क ने कहा, “यूएस मास्टर्स टी-10 लीग के उद्घाटन में कुछ महानतम क्रिकेटरों को एक्शन में देखना बिल्कुल शानदार था। उन्होंने उत्साह बढ़ाया। प्रतिस्पर्धा की और अमेरिका में मौजूद फैंस का मनोरंजन किया। हम अगले साल वापस आने के लिए उत्सुक हैं।”

Advertisement