क्रिकेट इतिहास की 7 कहानी जो बाकियों से इस कारण थी अलग

Advertisement

4. वीरेन्द्र सहवाग बनाम शोएब अख्तर

Virender Sehwag Vs Shoaib Akhtar. (© Getty Images)

भारतीय टीम जब साल 2004 में पाकिस्तान के दौरे पर गयीं थी तो वीरेन्द्र सहवाग ने वहां पर पहले टेस्ट मैच में 309 रनों रिकॉर्ड पारी खेली दी थी. शोएब अख्तर जो इस पारी से बेहद निराश हो गयें थे क्योंकि वह सहवाग को किसी भी तरह से मुसीबत में नहीं डाल सके थे. तो इस वजह से उन्होंने शोर्ट पिच गेंदों को प्रयोग करना शुरू किया जिसको सहवाग ने छोड़ना शुरू कर दिया. शोएब ने उन्हें ऐसा करते देखकर हुक करने की सलाह दे डाली जिसे उन्होंने इशारा करके समझाया. सहवाग ने तुरंत जवाब देते हुए कहा जो सभी ने सुना जिसमें उन्होंने कहा कि “तू गेंदबाजी कर रहा है या भीख मांग रहा है?” और इसके बाद सभी पाकिस्तानी फील्डर हँसने पर मजबूर हो गयें और शोएब ने इसके बाद कोई सलाह नहीं दी.

Advertisement
Advertisement
Previous
Page 4 / 7
Next

Advertisement