क्रिकेट इतिहास की 7 कहानी जो बाकियों से इस कारण थी अलग

Advertisement

6. रॉय पार्क्स और मिसेज पार्क्स

(source)

मेलबर्न के मैदान में 1920-21 में इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच में टेस्ट मैच खेला जा रहा था और मिसेज पार्क्स वीआईपी स्टैंड में बैठी हुयीं थी जो स्वेटर बुन रही थी लेकिन अचानक से उनके हाथ से ऊन का गोला गिर जाता है और वह उसे निचे से उठाकर झाड़ती है लेकिन तभी उनका ध्यान मैच में जाता है और उन्हें इस बात का एहसास होता है कि उन्होंने अपने पति के पूरे अंतर्राष्ट्रीय करियर को ही मिस कर दिया जो पहली गेंद में आउट हो गयें थे और उसके बाद उन्हें दुबारा खेलने का मौका नहीं मिल सका.

Advertisement
Advertisement
Previous
Page 6 / 7
Next

Advertisement