पाकिस्तान के खिलाफ सीरीज से पहले इंग्लैंड टीम के 3 खिलाड़ी पाए गए कोरोना संक्रमित - क्रिकट्रैकर हिंदी

पाकिस्तान के खिलाफ सीरीज से पहले इंग्लैंड टीम के 3 खिलाड़ी पाए गए कोरोना संक्रमित

इंग्लैंड की टीम को पाकिस्तान के खिलाफ 8 जुलाई से वनडे सीरीज खेलनी है। लेकिन उससे पहले टीम के 7 सदस्य कोरोना संक्रमित पाए गए हैं।

England Cricket Team. (Photo by Owen Humphreys/PA Images via Getty Images)

इंग्लैंड की टीम को अपनी अगली लिमिटेड ओवर्स की सीरीज पाकिस्तान के खिलाफ 8 जुलाई से खेलनी है। लेकिन उससे 2 दिन पहले इंग्लैंड टीम के कम से कम 7 सदस्य कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। इंग्लैंड और वेल्स क्रिकेट बोर्ड ने एक आधिकारिक बयान जारी करते हुए बताया कि 7 लोगों में में 3 खिलाड़ी हैं, जो इस संक्रमण की चपेट में आ गए हैं।

जिसके बाद वर्तमान स्वास्थ्य संबंधी नियम के तहत इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड इस समय ब्रिटेन सरकार के क्वारंटीन संबंधी सभी नियमों के पालन करते हुए आगे की कार्यवाही करेगी। जिसमें सभी खिलाड़ियों को सेल्फ आइसोलेशन में 4 जुलाई से भेज दिया गया है। इसके अलावा बाकी के जो खिलाड़ी इनके संपर्क में थे। उन्हें भी सेल्फ आईसोलेशन में भेज दिया गया है।

बेन स्टोक्स बने टीम के कप्तान

पाकिस्तान के खिलाफ जब इंग्लैंड की वनडे सीरीज का ऐलान किया गया था, तो उस समय बेन स्टोक्स टीम का हिस्सा नहीं थे। लेकिन मौजूदा हालात को देखते हुए उन्हें इयोन मोर्गन की जगह पर टीम का नया कप्तान नियुक्त किया गया है। जिसके बाद ऐसी संभावना जताई जा रही है कि जो 3 खिलाड़ी संक्रमित पाए गए हैं। उसमें एक नाम मोर्गन का भी शामिल है।

इसके अलावा सुरक्षा के नजरिए से टीम के बाकी सभी सहयोगी स्टाफ का आरटी पीसीआर टेस्ट कराने का फैसला भी लिया गया है। वहीं पाकिस्तान के खिलाफ सीरीज के लिए इंग्लैंड बोर्ड अब जल्द ही एक नई टीम का ऐलान भी करने की तैयारी कर रही है। जिससे इससे पहले शामिल टीम में बाकी सभी खिलाड़ियों को मानसिक तौर पर भी आराम दिया जा सके।

इस सीरीज की शुरुआत 8 जुलाई से 3 मैचों की वनडे सीरीज के साथ होगी। जिसके बाद दोनोंं ही टीमों के बीच 16 जुलाई से 3 मैचों की टी-20 सीरीज भी खेली जाएगी। वहीं वनडे टीम के सदस्य इंग्लैंड टेस्ट टीम कप्तान जो रूट भी थे, जिनको अगले महीने से भारत के खिलाफ शुरू होने वाली टेस्ट सीरीज में टीम की कप्तानी करनी है।

close whatsapp