आजादी के 75वें वर्षगांठ पर भारतीय खिलाड़ियों ने अपने-अपने तरीके से दी देशवासियों को शुभकामनाएं

तमाम भारतीय खिलाड़ी जैसे हार्दिक पांड्या, वीरेंद्र सहवाग, वसीम जाफर, विराट कोहली, शिखर धवन ने अपने-अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट पर ढेर सारे ट्वीट्स साझा किए और सभी को स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं दी।

Advertisement

Team India (Image Source: Getty Images)

आज यानी 15 अगस्त को पूरा देश स्वतंत्रता दिवस के 75 साल पूरे होने का जश्न मना रहा है। इस जश्न को आजादी के अमृत महोत्सव के रूप में मनाया जा रहा है। इसी के साथ तमाम भारतीय क्रिकेटरों ने अपने-अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर सभी लोगों को 15 अगस्त की ढेर सारी बधाइयां दी।

Advertisement
Advertisement

तमाम भारतीय खिलाड़ी जैसे हार्दिक पांड्या, वीरेंद्र सहवाग, वसीम जाफर, विराट कोहली, शिखर धवन ने अपने-अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट पर ढेर सारे ट्वीट्स साझा किए और सभी को स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं दी। सिर्फ भारतीय खिलाड़ी ही नहीं बल्कि तमाम अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी जैसे डेविड वार्नर और लिसा स्टालेकर ने भी भारतीय लोगों को ढेर सारी बधाई दी।

इससे पहले तमाम भारतीय खिलाड़ियों ने जिसमें भारत के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी भी शामिल थे उन्होंने अपने-अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म की डीपी (डिस्प्ले तस्वीर) में तिरंगा लगाया था। ऐसा इसलिए भी क्योंकि भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने तमाम देशवासियों से अपील की थी कि सभी लोग अपने-अपने घरों में तिरंगा लगाए और सोशल मीडिया पर भी अपनी डीपी हटाकर तिरंगे की तस्वीर लगाए। इस सरकारी अभियान को ‘हर घर तिरंगा’ का नाम दिया गया था।

भारत और जिंबाब्वे के बीच 18 अगस्त से खेली जाएगी तीन मुकाबलों की वनडे सीरीज

इसी के साथ भारतीय क्रिकेट टीम का अगला मुकाबला ज़िंबाब्वे के खिलाफ है जो 18 अगस्त से शुरू होगा। इन तीन वनडे मुकाबलों की सीरीज के लिए केएल राहुल को टीम का कप्तान नियुक्त किया गया है जबकि शिखर धवन उप-कप्तान की भूमिका में नजर आएंगे। धाकड़ ऑलराउंडर दीपक चहर भी भारतीय टीम में वापसी कर रहे हैं और वो खुद भी यही चाहेंगे कि इस सीरीज में वो अच्छा प्रदर्शन करें।

इस सीरीज के बाद भारतीय टीम एशिया कप 2022 में प्रतिभाग करेगी जो 27 अगस्त से शुरू हो रहा है। इस टूर्नामेंट में कुल 6 टीमों को दो अलग-अलग वर्गों में बांटा गया है। पहला मुकाबला श्रीलंका और अफगानिस्तान के बीच खेला जाएगा जबकि भारत का पहला मुकाबला पाकिस्तान के खिलाफ 28 अगस्त को है। एशिया कप के लिए विराट कोहली को टीम में वापस बुला लिया गया है। सभी की निगाहें कोहली के ऊपर होगी क्योंकि उनका प्रदर्शन पिछले कुछ समय से काफी निराशाजनक रहा है।

सभी लोग यही दुआ कर रहे होंगे कि कोहली इस प्रतियोगिता में शानदार प्रदर्शन करें और अपने पुरानी लय में वापस आएं। विराट कोहली ने अपना आखिरी अंतरराष्ट्रीय शतक 2019 में जड़ा था। अक्टूबर महीने में भारतीय टीम को ऑस्ट्रेलिया में टी-20 वर्ल्ड कप 2022 भी खेलने जाना है। रोहित शर्मा की अगुवाई में भारतीय टीम इस कप को अपने नाम करना चाहेगी।

तमाम क्रिकेटरों ने ट्विटर पर सभी लोगों को स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं दी:

Advertisement