आखिरी मैच में शिकस्त मिलने के बाद वेस्टइंडीज के लिए मुश्किल हुई टी-20 वर्ल्ड कप 2022 की राह - क्रिकट्रैकर हिंदी

आखिरी मैच में शिकस्त मिलने के बाद वेस्टइंडीज के लिए मुश्किल हुई टी-20 वर्ल्ड कप 2022 की राह

ICC ने अगले साल होने वाले टी-20 वर्ल्ड कप के लिए क्वालिफिकेशन की तारीख 15 नवंबर रखी थी।

T20 World Cup trophy
T20 World Cup trophy. (Photo Source: Twitter)

अबू धाबी के शेख जायद स्टेडियम में 6 नवंबर को वेस्टइंडीज के ऑस्ट्रेलिया से आठ विकेट से हारने के बाद टी-20 वर्ल्ड कप 2022 के सुपर 12 के लिए क्वालिफाई होने वाले 8 टीमों के नाम की पुष्टि हो गई है। उन आठ टीमों में भारत, ऑस्ट्रेलिया, इंग्लैंड, पाकिस्तान, न्यूजीलैंड, दक्षिण अफ्रीका, अफगानिस्तान और बांग्लादेश का नाम शामिल है।

टी-20 वर्ल्ड कप के विजेता और उपविजेता के साथ ICC रैंकिंग में अगली छह टॉप रैंकिंग वाली टी-20 टीमों ने अगले साल होने वाले टी-20 वर्ल्ड कप के सुपर 12 के लिए सीधे क्वालिफाई किया है। इसे निर्धारित करने की समयसीमा सोमवार 15 नवंबर निर्धारित की गई थी। वेस्टइंडीज वर्तमान में एरोन फिंच की ऑस्ट्रेलियाई टीम से हारने के बाद रैंकिंग में नंबर 10 पर मौजूद है और समयसीमा तक टीमों के स्थान में कोई बदलाव नहीं होगा।

महमुदुल्लाह की अगुवाई वाली बांग्लादेश को इस सीजन में क्वालीफायर खेलना पड़ा था, लेकिन रैंकिंग में नंबर 8 पर रहने के बाद वे अगले साल सीधे सुपर 12 के मुकाबले खेलेंगे। बांग्लादेश को इस साल दूसरे दौर में अपने पांचों मुकाबले में हार का सामना करना पड़ा है।

अगले साल फिर से क्वालिफायर मुकाबले खेलेगी श्रीलंका

श्रीलंका ने इस साल क्वालिफायर खेला और वो अगले टूर्नामेंट में फिर उसी दौर से गुजरेगी। दासुन शनाका की अगुवाई वाली टीम ने क्वालिफायर में तीनों मैच जीते, लेकिन सुपर 12 में पांच में से तीन मैच हार गए और रैंकिंग में नंबर 9 पर पहुंच गए। मोहम्मद नबी के नेतृत्व वाली अफगानिस्तान इस समय रैंकिंग में सातवें स्थान पर है।

अफगान की टीम मौजूदा वर्ल्ड कप में कम से कम एक मैच और खेलेगी। अगर 7 नवंबर को अबू धाबी में वे न्यूजीलैंड को हराते हैं, तो वे टूर्नामेंट के नॉकआउट के लिए भी क्वालीफाई कर सकते हैं। शनाका की श्रीलंका, कायरन पोलार्ड की वेस्टइंडीज, गेरहार्ड इरास्मस की नामीबिया और काइल कोएट्ज़र की स्कॉटलैंड को टी-20 वर्ल्ड कप 2022 के क्वालिफायर राउंड में शामिल होंगी।

close whatsapp