एजबेस्टन टेस्ट के तीसरे दिन ही माइकल वॉन ने कर दी इंग्लैंड की हार की भविष्यवाणी - क्रिकट्रैकर हिंदी

एजबेस्टन टेस्ट के तीसरे दिन ही माइकल वॉन ने कर दी इंग्लैंड की हार की भविष्यवाणी

भारत के पास जो चार तेज गेंदबाज हैं वो शुरुआती 25 ओवर में इंग्लैंड के ऊपर काफी दबाव बना सकते हैं: माइकल वॉन

Michael Vaughan. (Photo Source: Getty Images)
Michael Vaughan. (Photo Source: Getty Images)

इंग्लैंड के पूर्व कप्तान माइकल वॉन का मानना है कि मेजबान टीम एजबेस्टन टेस्ट मुकाबले में काफी पीछे हो चुकी है और उनके लिए अब यह मुकाबला जीतना काफी मुश्किल है। बता दें, तीन दिन का खेल पूरा हो चुका है और भारत 3 विकेट खोकर 125 रन बना चुकी है और अभी वो इंग्लैंड से 257 रन आगे है।

माइकल वॉन ने क्रिकबज में कहा कि, ‘भारत के पास अभी 257 रनों की बढ़त है। अगर वो 150 रन और बना लेते हैं तो 400 से ज्यादा रन का लक्ष्य इंग्लैंड को बनाना पड़ेगा जो काफी मुश्किल होगा। ऐसा इसलिए भी क्योंकि आखिरी दिन पिच में काफी बदलाव देखने को मिलेगा। गेंद स्पिन भी होगी और बाउंस भी। शमी के लिए यह काफी अच्छी बात होगी।’

पुजारा जैसे खिलाड़ी को कोई भी टीम अपने प्लेइंग XI में शामिल करना चाहेगी: माइकल वॉन

चेतेश्वर पुजारा की अर्धशतकीय पारी को लेकर माइकल वॉन ने कहा कि, ‘140 गेंदों में 50 रन बनाना और वो भी ऐसी कंडीशंस में आसान बात नहीं है। आपको ऐसा खिलाड़ी चाहिए जो एक छोर से आराम से खेलता रहे। चेतेश्वर पुजारा ने अभी तक कमाल की बल्लेबाजी की है। भारतीय टीम के पास श्रेयस अय्यर और ऋषभ पंत है जो आकर तेज गति से रन बना सकते हैं।

पुजारा एक ऐसे खिलाड़ी हैं जिनको कोई भी टीम अपने प्लेइंग XI में शामिल करना चाहेगी। मैं खुद उन्हें अपनी टीम में शामिल करना चाहूंगा। पुजारा ऐसे खिलाड़ी हैं जो किसी भी टीम को छका सकते हैं और गेंदबाजों को परेशान कर सकते हैं।

तीसरे दिन का खेल खत्म होने तक भारतीय टीम ने 125 रन पर तीन विकेट खो दिए हैं। चेतेश्वर पुजारा 139 गेंदों में 50* रन बनाकर क्रीज़ पर डटे हुए हैं। उनका साथ निभा रहे हैं भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत जिन्होंने अभी तक 46 गेंदों में 30* रन बनाए हैं।

मुझे लग रहा है कि इंडिया यह मुकाबला जीत जाएगी: माइकल वॉन

मुकाबले में अभी तक इंडिया इंग्लैंड से काफी आगे है। बचे हुए 2 दिन दोनों टीमों के लिए काफी महत्वपूर्ण होने वाले हैं। माइकल वॉन ने आगे कहा कि, ‘भारत के पास जो चार तेज गेंदबाज हैं वो शुरुआती 25 ओवर में इंग्लैंड के ऊपर काफी दबाव बना सकते हैं। न्यूजीलैंड की बात अलग थी। यह भारतीय टीम है और इनके गेंदबाज काफी अनुभवी हैं। इंग्लैंड ने फील्डिंग में काफी गलतियां की थी जिसकी वजह से मुझे लग रहा है कि भारत यह मुकाबला आसानी से जीत जाएगी।

close whatsapp