IPL: ऑक्शनर रिजर्ड मैडली ने पहले सीजन में एमएस धोनी को CSK को बेचने वाले पल को किया याद

रिजर्ड ने ही आईपीएल के पहले सीजन में धोनी को सीएसके को बेचा था। 

Advertisement

MS Dhoni (Image Credit- Twitter)

जब से आईपीएल की शुरूआत हुई है तब से चेन्नई सुपर किंग्स फ्रेंचाइजी सबकी फेवरेट टीम बनी हुई है। बता दें कि आईपीएल इतिहास में चेन्नई ने आईपीएल खिताब को चार बार जीता है और इस बात का श्रेय सिर्फ और सिर्फ पूर्व भारतीय क्रिकेटर और महान कप्तान एमएस धोनी को जाता है।

Advertisement
Advertisement

गौरतलब है कि 41 साल के धोनी साल 2008 के आईपीएल ऑक्शन में 1.5 मिलियन डाॅलर में बिकने वाले खिलाड़ी थे, जिसने उन्हें लीग का सबसे महंगा खिलाड़ी बना दिया था। दूसरी ओर ऑक्शन में चेन्नई द्वारा धोनी को खरीदने का फैसला भी रंग लाया और उन्होंने अपनी कप्तानी में टीम को अपार सफलता दिलाई।

बता दें कि टीम ने 2022 तक कुल 9 बार आईपीएल फाइनल में जगह बनाई है जिसमें उसने कुल 4 बार इस खिताब को अपने नाम किया है। हालांकि, साल 2023 में वह एक बार फिर से फाइनल में हैं और पांचवी आईपीएल ट्राॅफी जीतने की दहलीज पर है।

बता दें कि आईपीएल 2023 का फाइनल मैच चार बार की चैंपियन चेन्नई सुपर किंग्स और गत चैंपियन गुजरात टाइटंस के बीच होने जा रहा है। गौरतलब है कि यह मैच दोनों टीमों के बीच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा। हालांकि इस मैच के शुरू होने से पहले आईपीएल के पहले सीजन में धोनी की ब्रिकी करने वाले ऑक्शनर रिचर्ड मैडली ने धोनी से जुड़ी एक याद को फैंस के साथ साझा किया है।

बता दें कि मैडली ने ट्विटर पर एक फोटो पोस्ट करते हुए लिखा- पहली बार IPL नीलामी में धोनी को बेचना मेरे करियर का हाइलाइट था, और उनसे मिलना बहुत खास था। उन्होंने मेरे बेटे हैरी मैडली के लिए इस पर हस्ताक्षर किए। आज के लिए गुड लक।

देंखे रिचर्ड मैडली की सोशल मीडिया पोस्ट

Advertisement