एडम गिलक्रिस्ट के दुनिया के सबसे अमीर क्रिकेटर होने का क्या है सच? जानिए खुद ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज से

सचिन तेंदुलकर, एमएस धोनी, विराट कोहली और रिकी पोंटिंग इस लिस्ट में टॉप-5 अमीर क्रिकेटर हैं।

Advertisement

Adam Gilchrist (Image Source: Getty Images)

ऑस्ट्रेलिया के पूर्व विकेटकीपर-बल्लेबाज एडम गिलक्रिस्ट ने उनके सबसे अमीर क्रिकेटर होने की खबरों पर अपनी प्रतिक्रिया जाहिर की है। दरअसल, वर्ल्ड इंडेक्स ने CEOWorld मैगज़ीन द्वारा तैयार दुनिया के सबसे अमीर क्रिकेटरों की लिस्ट की पोस्ट साझा की, जो इस समय काफी चर्चा में है।

Advertisement
Advertisement

इस लिस्ट में कुछ नाम ऐसे भी है जिसे देख सभी हैरान है। वर्ल्ड इंडेक्स के अनुसार, ऑस्ट्रेलिया के महान क्रिकेटर एडम गिलक्रिस्ट कुल 3140 करोड़ रुपए की नेटवर्थ के साथ दुनिया के सबसे अमीर क्रिकेटरों की लिस्ट में सबसे पहले स्थान पर हैं, जबकि उन्होंने 15 साल पहले क्रिकेट को अलविदा कह दिया था।

सचिन तेंदुलकर से भी अमीर क्रिकेटर हैं एडम गिलक्रिस्ट!

आपको बता दें, गिलक्रिस्ट, जिन्होंने ऑस्ट्रेलिया के साथ 1999, 2003 और 2007 वनडे वर्ल्ड कप जीता था और वर्तमान में बतौर क्रिकेट कमेंटेटर काम कर रहे हैं, के बाद इस लिस्ट में भारत के महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर, एमएस धोनी, विराट कोहली और रिकी पोंटिंग हैं।

इस बीच, इस ट्वीट के वायरल होते ही एडम गिलक्रिस्ट हैरान रह गए और उन्होंने वर्ल्ड इंडेक्स के उस ट्वीट पर रिप्लाई करते हुए बताया कि यह डाटा बिलकुल सही है, लेकिन ये उनके बारे में नहीं है और ना ही किसी क्रिकेटर के बारे में है। ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज ने आगे बताया एडम गिलक्रिस्ट एक व्यवसायी है, जिनकी दुनिया भर में F45 फिटनेस सेंटर नाम की चेन है और वह ऑस्ट्रेलिया के सबसे अमीर लोगों में शुमार हैं।

गिलक्रिस्ट ने ट्विटर पर लिखा, ‘यह गलत पहचान का मामला है। अगर F45 की स्थापना करने वाले मेरे हमनाम ने क्रिकेट खेला होता, तो फिर ये जानकारी पूरी तरह से सटीक होती है।’

आपको बता दें, एडम गिलक्रिस्ट ने ऑस्ट्रेलिया के लिए 96 टेस्ट, 287 वनडे और 13 टी-20 इंटरनेशनल मैच खेले। गिलक्रिस्ट ने टेस्ट क्रिकेट में 5570 रन, वनडे में 9619 रन जबकि T20I क्रिकेट 272 रन बनाए। उन्होंने ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के साथ 1999, 2003 और 2007 वनडे वर्ल्ड कप जीता था।

Advertisement