हम श्रीलंका के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच में अपने प्लान के मुताबिक नहीं खेले: पैट कमिंस

श्रीलंका में आकर मुकाबला जीतना आसान बात नहीं है। टीमों को यहां आकर मुकाबला जरूर खेलना चाहिए: पैट कमिंस

Advertisement

Pat Cummins (Image Source: Getty Images)

श्रीलंका ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दूसरे टेस्ट मुकाबले को जीतकर टेस्ट सीरीज को 1-1 की बराबरी पर खत्म किया। बता दें, पहले टेस्ट मुकाबले में हारने के बाद श्रीलंका ने दूसरे टेस्ट मुकाबले में शानदार वापसी की और यह मुकाबला एक पारी और 39 रनों से जीता।

Advertisement
Advertisement

मुकाबला खत्म होने के बाद ऑस्ट्रेलिया टेस्ट टीम के कप्तान पैट कमिंस ने कहा कि टीम के बल्लेबाजों ने योजना बनाई थी लेकिन उस योजना के तहत उनकी बल्लेबाजी नहीं हुई जिसकी वजह से हम यह मुकाबला हार गए। उनके मुताबिक श्रीलंका में आकर अच्छा प्रदर्शन करना किसी भी टीम के लिए काफी मुश्किल है। ऑस्ट्रेलियाई कप्तान की माने तो हार के बावजूद उनको इस सीरीज में काफी कुछ सीखने को मिला है और आने वाली सीरीज में उन गलतियों को नहीं दोहराएंगे।

पैट कमिंस ने कहा कि, ‘कुछ बल्लेबाजों के पास श्रीलंका के गेंदबाजों को खेलने की योजना थी लेकिन पिच को अच्छी तरह से ना समझ पाने की वजह से वो अपनी योजना के तहत बल्लेबाजी नहीं कर पाए। श्रीलंका में आकर मुकाबला जीतना आसान बात नहीं है। टीमों को यहां आकर मुकाबला जरूर खेलना चाहिए।

हम मुकाबला हारे कोई बात नहीं। हम यहां से काफी कुछ सीख कर जा रहे हैं और आने वाली सीरीज में हम उन गलतियों को नहीं दोहराएंगे। उन्होंने आगे कहा कि, ‘हमारी टीम में ऐसे कई खिलाड़ी हैं जिन्होंने उपमहाद्वीप में ज्यादा मुकाबले नहीं खेले हैं। अगले साल हमें भारत के खिलाफ भी टेस्ट सीरीज खेलनी है और हम उस सीरीज में अच्छा प्रदर्शन करेंगे।

हमारी टीम ने काफी गलतियां की: पैट कमिंस

पैट कमिंस की मानें तो ऑस्ट्रेलिया ने दूसरे टेस्ट मुकाबले के पहले दिन काफी अच्छी बल्लेबाजी की थी। हालांकि उनका मानना यह है कि मिडिल ऑर्डर बल्लेबाजों का अच्छा प्रदर्शन ना करने की वजह से उनकी टीम 400 रन का आंकड़ा नहीं छू पाई थी।

पैट कमिंस ने आगे कहा कि, ‘हमारी टीम ने काफी गलतियां की। जिस तरह से हमने पहले दिन बल्लेबाजी की थी हम आराम से 400 रन आंकड़ा छू सकते थे लेकिन कुछ बल्लेबाजों की वजह से हम यह काम नहीं कर पाए। स्टीव स्मिथ का साथ किसी भी अन्य बल्लेबाज ने नहीं दिया। लेकिन ठीक है इंसान गलतियों से ही सीखता है। अगली सीरीज के लिए हम भरपूर मेहनत करेंगे।

Advertisement