ये पाकिस्तानी बच्चा है Virat का सुपर फैन, करना चाहता है किंग कोहली की तरह बल्लेबाजी

ये पाकिस्तानी बच्चा है Virat का सुपर फैन, करना चाहता है किंग कोहली की तरह बल्लेबाजी

पाकिस्तान के खिलाफ Virat Kohli का बल्ला जमकर बोला है।

Virat Kohli (Image Credit- Instagram)
Virat Kohli (Image Credit- Instagram)

एक बार फिर से पाकिस्तान के खिलाफ Virat Kohli का बल्ला जमकर बोला है, जहां दुबई में टीम इंडिया की जीत में कोहली का बड़ा हाथ रहा। इस बीच सोशल मीडिया पर एक वीडियो काफी वायरल हो रहा है, वीडियो में कोहली का एक प्यारा फैन काफी प्यारी-प्यारी बातें कर रहा है इस बल्लेबाज के लिए।

आपको मिलाते हैं पाकिस्तान में मौजूद Virat Kohli के जबरा फैन से

Star Sports ने अपने सोशल मीडिया पर खास वीडियो शेयर किया है, जहां ये वीडियो पाकिस्तान के एक बच्चे का है और ये बच्चा Virat Kohli का सबसे बड़ा फैन है। फैजान नाम के इस बच्चे ने कहा कि- मैं 5 साल का हूं और में विराट कोहली का बहुत बड़ा फैन हूं, मैं बड़ा होकर पाकिस्तान के लिए खेलूंगा और विराट की तरह रन बनाऊंगा। फैजान के पिता ने कहा कि- फैजान ने जब विराट को खेलते हुए देखा, तो बोला कोहली तो बहुत अच्छा खेलता है। साथ ही फैजान के पिता ने कहा कि- ये विराट को बहुत पसंद करता है, उसे कोहली के हर शॉट अच्छे लगते हैंऔर जो Haris Rauf को छक्का लगाया था वो शॉट भी इसे बहुत पसंद है।

Virat Kohli के इस फैन का वीडियो देखो आप लोग भी

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Star Sports India (@starsportsindia)

अपने शतक का कुछ इस तरह से जश्न मनाया था Virat Kohli ने

 

View this post on Instagram

 

A post shared by ICC (@icc)

Virat Kohli के प्रदर्शन पर डालते हैं एक नजर

*दुबई में Virat Kohli ने पाकिस्तान के खिलाफ खेली काफी शानदार पारी।
*जहां इस अहम मुकाबले में विराट के बल्ले से निकले नाबाद 100 रन।
*साथ ही बल्लेबाज कोहली ने अपनी पारी में लगाए कुल शानदार 7 चौके भी।
*अब टीम इंडिया का अगला मैच न्यूजीलैंड से 2 मार्च के दिन होगा दुबई में।

श्रेयस अय्यर का भी बोला बल्ला

दूसरी Virat Kohli की के साथ-साथ 22 गज पर श्रेयस अय्यर ने भी शानदार प्रदर्शन किया, जहां इस स्टाइलिश बल्लेबाज ने जमकर पाकिस्तानी गेंदबाजों की क्लास लगाई। इस दौरान अय्यर ने अपनी पारी में 67 गेंदों का सामना किया और कुल 56 रन बनाए, साथ ही अय्यर ने एक शानदार छ्क्के के अलावा 5 चौके भी लगाए इस मैच में।

close whatsapp