इंग्लैंड के खिलाफ ऋषभ पंत दिनेश कार्तिक से बेहतर विकल्प होंगे: सेमीफाइनल मुकाबले की भारतीय प्लेइंग XI को लेकर रवि शास्त्री ने कही ये बात
जब इंग्लैंड या न्यूजीलैंड के खिलाफ मुकाबला खेलने को मिलता है तब मुझे लगता है कि उनके गेंदबाजों के सामने बाएं हाथ के बल्लेबाज ज्यादा बेहतर विकल्प होंगे: रवि शास्त्री
अद्यतन - नवम्बर 8, 2022 3:32 अपराह्न

10 नवंबर का इंतजार तमाम भारतीय प्रशंसक बेसब्री से कर रहे हैं। ऐसा इसलिए क्योंकि इस दिन भारत और इंग्लैंड के बीच ICC टी-20 वर्ल्ड कप 2022 का दूसरे सेमीफाइनल मैच खेला जाना है।
रोहित शर्मा ने अभी तक अपनी टीम में ज्यादा बदलाव नहीं किए हैं और उम्मीद लगाई जा सकती है कि सेमीफाइनल में भी वो इसी प्लेइंग XI के साथ मैदान पर उतरेंगे। हालांकि दिनेश कार्तिक और ऋषभ पंत में से किसको प्लेइंग XI में शामिल किया जाएगा इसके बारे में कहना थोड़ा मुश्किल है।
भारत के पूर्व मुख्य कोच रवि शास्त्री का मानना है कि दिनेश कार्तिक की जगह विस्फोटक बल्लेबाज ऋषभ पंत को प्लेइंग XI में शामिल किया जाए। बता दें, अभी तक हुए टूर्नामेंट में ना तो दिनेश कार्तिक बड़ा स्कोर बना पाए हैं और ना ही ऋषभ पंत। हालांकि मैनेजमेंट ने कार्तिक को पंत से ज्यादा मौके दिए हैं। रवि शास्त्री की मानें तो इंग्लैंड की गेंदबाजी को देखते हुए पंत कार्तिक से बेहतर विकल्प होंगे।
जिंबाब्वे के खिलाफ मिली जीत के बाद रवि शास्त्री ने स्टार स्पोर्ट्स के ब्रॉडकास्टर से कहा कि, ‘दिनेश कार्तिक बहुत ही शानदार टीम के खिलाड़ी हैं। लेकिन जब इंग्लैंड या न्यूजीलैंड के खिलाफ मुकाबला खेलने को मिलता है तब मुझे लगता है कि उनके गेंदबाजों के सामने बाएं हाथ के बल्लेबाज ज्यादा बेहतर विकल्प होंगे। ऋषभ पंत ने भी इंग्लैंड के खिलाफ काफी अच्छा प्रदर्शन किया है।
उन्होंने हाल ही में इंग्लैंड के खिलाफ अकेले अपने दम पर वनडे मैच जिताया था। मैं पंत के साथ जाना चाहूंगा सिर्फ इसलिए नहीं क्योंकि उन्होंने यहां खेला है बल्कि इसलिए क्योंकि वो सेमीफाइनल में एक्स-फैक्टर साबित हो सकते हैं।
आपको अपनी टीम में बाएं हाथ के बल्लेबाज चाहिए: रवि शास्त्री
रवि शास्त्री ने आगे कहा कि, ‘आप एडिलेड में खेल रहे हैं जहां की स्क्वायर बाउंड्री काफी छोटी है, यह एक और कारण है बाएं हाथ के बल्लेबाजों को इंग्लैंड की गेंदबाजी के सामने खिलाने का। अगर आपके पास बहुत सारे दाएं हाथ के बल्लेबाज होंगे तो उन्हें आपसे बिल्कुल भी परेशानी नहीं होगी।
इंग्लैंड के पास दाएं हाथ के बल्लेबाज भी हैं और बाएं हाथ के बल्लेबाज भी। आपको अपनी टीम में एक बाएं हाथ का बल्लेबाज चाहिए जो खतरनाक खेल दिखाए और आपकी टीम को जीत दिलाएं, भले ही आप टॉप में 3-4 विकेट गंवा दिए हो।’