स्पिन गेंदबाज का नो बॉल फेंकना एक तरह का क्राइम है: शाकिब अल हसन

एक रोमांचक मुकाबले में श्रीलंका ने बांग्लादेश को 2 विकेट से दी मात।

Advertisement

Shakib Al Hasan. (Photo Source: Twitter)

बांग्लादेश के कप्तान शाकिब अल हसन को लगता है कि गेंदबाजी करते समय उनकी टीम में अनुशासन की कमी थी और उन्होंने श्रीलंका के खिलाफ रोमांचक मैच में टर्निंग पॉइंट्स को लेकर बात की। दासुन शनाका की अगुवाई वाली टीम ने कुसल मेंडिस की 60 रन की पारी और निचले क्रम के बहुमूल्य योगदान के दम पर बांग्लादेश के खिलाफ मैच में दो विकेट से जीत हासिल करके सुपर-4 में अपनी जगह को पक्का किया।

Advertisement
Advertisement

शाकिब ने एक महत्वपूर्ण मुकाबले में नो बॉल के प्रभाव पर प्रकाश डाला और कहा कि बांग्लादेश को आगे बढ़ते हुए दबाव वाले मैच में संयम रखने की जरूरत है। उन्होंने खेल के दो टर्निंग पॉइंट्स को लेकर बात की और महसूस किया कि खिलाड़ियों को अपने स्किल में सुधार करना होगा। ऑलराउंडर ने कहा कि दबाव ने उनके इस हार में एक बड़ी भूमिका निभाई है।

शाकिब ने बताया कहां मैच हारी बांग्लादेश की टीम

गुरुवार को रिपोर्टर्स से बात करते हुए शाकिब ने कहा कि, “कोई भी कप्तान नो बॉल नहीं चाहता और एक स्पिनर का नो बॉल फेंकना अपराध है। हमने बहुत सारी नो बॉल और वाइड बॉल फेंकी और यह अनुशासित गेंदबाजी नहीं है। ये दबाव वाले मुकाबले हैं और हमें यहां से बहुत कुछ सीखने और आगे बढ़ने की जरूरत है।”

उन्होंने आगे कहा कि, “टर्निंग पॉइंट तब हो सकता है जब हमारे बल्लेबाज (महत्वपूर्ण समय पर) आउट हो गए और स्पिनरों के लिए नो बॉल फेंकना एक अपराध है। इसने यह बताया कि हम दबाव की स्थिति में कैसे टूट सकते हैं। हमें उस स्किल में सुधार करने की जरूरत है लेकिन जब भी दबाव होता है तो हम टूट जाते हैं और खेल हार जाते हैं। हमें डेथ ओवरों में काफी सुधार करने की जरूरत है।”

बात मुकाबले की करें तो बांग्लादेश ने श्रीलंका के खिलाफ पहले बल्लेबाजी करते हुए सात विकेट पर 183 रन का चुनौतीपूर्ण स्कोर खड़ा किया था। इस स्कोर को श्रीलंका ने 19.2 ओवर में आठ विकेट पर हासिल कर बांग्लादेश को टूर्नामेंट से बाहर कर रास्ता दिखा दिया।

Advertisement