तेज बारिश और तूफान में उड़ा श्रीलंका के गॉल स्टेडियम का स्टैंड

श्रीलंका और ऑस्ट्रेलिया के बीच दूसरे दिन का खेल शुरू होने से पहले तेज बारिश और तूफान में एक स्टैंड नीचे गिर गया।

Advertisement

Galle International Stadium (Photo Source: Twitter)

गाले में श्रीलंका और ऑस्ट्रेलिया के बीच सीरीज का पहला टेस्ट मैच खेला जा रहा है, लेकिन दूसरे दिन का खेल शुरू होने से पहले तेज बारिश और तूफान का कहर देखने को मिला। इस वजह से दूसरे दिन का खेल देरी से शुरू हुआ। दरअसल, तेज बारिश और तूफान के कारण एक स्टैंड उखड़कर नीचे गिर गया इसके साथ ही स्टैंड में लगे शीशे टूट गए।

Advertisement
Advertisement

इस आंधी और बारिश के कारण दूसरे दिन का खेल देरी से शुरू हुआ। बारिश के बाद ग्राउंड स्टाफ ने पिच को कवर किया, लेकिन इस दौरान चली तेज आंधी में स्टेडियम के पूर्वी हिस्से में बना एक स्टैंड पूरी तरह से धराशायी हो गया। यह स्टैंड लोहे की चादरों से अस्थायी तौर पर बनाया गया था। हालांकि अच्छी खबर ये रही कि इस दौरान कोई हताहत नहीं हुआ।

टेस्ट मैच में ऑस्ट्रेलिया है श्रीलंका से आगे

मैच की बात करें तो श्रीलंका टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया था। इसके बाद मेजबान टीम पहली पारी में 212 रन पर ही ऑलआउट हो गई। टीम के लिए विकेटकीपर बल्लेबाज निरोशन डिकवेला ने अर्धशतक लगाया। उन्होंने 58 रनों की पारी खेली। ऑस्ट्रेलिया के लिए नाथन लायन ने सबसे ज्यादा 5 और मिचेल स्वेपसन ने 3 विकेट झटके।

वहीं ऑस्ट्रेलिया इस वक्त अपनी पहली पारी में बल्लेबाजी कर रही है। दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक ऑस्ट्रेलिया की टीम आठ विकेट के नुकसान पर 313 रन बना चुकी है और उनके पास अभी 101 रनों की बढ़त है। दूसरे दिन पूरे समय ऑस्ट्रेलियाई टीम ने बल्लेबाजी की और इस दौरान उन्होंने केवल पांच विकेट गंवाए।

ऑस्ट्रेलिया की तरफ से पहली पारी उस्मान ख्वाजा ने 71 रनों की पारी खेली। उनके अलावा कैमरून ग्रीन ने 77 रन बनाए। वहीं विकेटकीपर बल्लेबाज एलेक्स कैरी ने भी 46 रनों की पारी खेली। ऑस्ट्रेलिया की तरफ से इस वक्त पैट कमिंस और नाथन लियोन क्रीज पर मौजूद हैं।

Advertisement