रविचंद्रन अश्विन की गेंदबाजी के मुरीद हुए मार्नस लबुशाने, जमकर की तारीफ

पिछले ऑस्ट्रेलिया दौरे पर अश्विन ने कंगारू बल्लेबाजों को काफी परेशान किया था।

Advertisement

Ravichandran Ashwin (Photo Source: Twitter)

भारतीय टीम के अनुभवी गेंदबाज रविचंद्रन अश्विन अपनी स्पिन गेंदबाजी से किसी भी बल्लेबाज को चकमा देने की क्षमता रखते हैं। उन्होंने पिछले साल ऑस्ट्रेलिया दौरे पर टीम इंडिया की जीत में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी, उस दौरान भारतीय टीम ने टेस्ट सीरीज को 2-1 से अपने नाम किया था।

Advertisement
Advertisement

कंगारू टीम के खिलाफ अश्विन ने तीन मुकाबलों में 12 विकेट चटकाए थे। ऑस्ट्रेलिया के दायें हाथ के शानदार बल्लेबाज मार्नस लबुशाने को भी इस भारतीय गेंदबाज ने काफी परेशान किया था और पूरे सीरीज में ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज उनके सामने संघर्ष करते हुए नजर आए थे। इस बीच लबुशाने ने उस दौरे को याद करते हुए अश्विन की गेंदबाज की प्रसंशा की है।

लबुशाने के अनुसार अश्विन मैच में विकेट लेने के लिए काफी कुछ सोचते रहते हैं, दायें हाथ के बल्लेबाज का मानना है कि वह मैदान पर विकेट लेने के लिए अलग-अलग तरीकों को खोजते हैं। साथ ही में उनके पास बल्लेबाजों को पढ़ने की शानदार क्षमता है।

अश्विन की तारीफ में लबुशाने ने दिया बड़ा बयान

क्रिकबज के हवाले से लबुशाने ने कहा कि, “अश्विन का रिकॉर्ड इतना अच्छा होने की वजह यह है कि वह खेल को लेकर बहुत सोचते हैं। वह हमेशा इस बारे में सोचता रहता है कि वह आपको कैसे आउट कर सकता है। आप जो कर रहे हैं उसके बारे में सोचते हैं। वह आपको आउट करने के लिए अलग-अलग तरीके खोजते हैं और एक बल्लेबाज की दिमाग को अच्छी तरह से पढ़ते हैं। यही उन्हें वास्तव में अच्छा बनाता है। अब सभी गेंदबाज ऐसे नहीं होते।”

उन्होंने आगे कहा कि, “ऐसे अन्य गेंदबाज हैं जो अच्छी गेंदबाजी करते हैं लेकिन उनके पास आपको आउट करने की वैसी सोच नहीं है।” बता दें कि, मार्नस वर्तमान में एक ऐतिहासिक ऑल-फॉर्मेट सीरीज के लिए पाकिस्तान में हैं। इसलिए, वह उपमहाद्वीप में स्पिन चुनौती से निपटने के लिए तैयारी कर रहे हैं। हालांकि, अश्विन के खिलाफ उनकी लड़ाई ने युवा खिलाड़ी को अच्छी स्पिन अटैक का सामना करने में मदद करेगा।

Advertisement