नई जर्सी में दिखा टीम इंडिया के खिलाड़ियों का स्वैग, कैमरे के आगे की सभी ने टशनबाजी - क्रिकट्रैकर हिंदी

नई जर्सी में दिखा टीम इंडिया के खिलाड़ियों का स्वैग, कैमरे के आगे की सभी ने टशनबाजी

New York में टीम इंडिया ने शुरू की टी20 वर्ल्ड कप के लिए तैयारी।

Team India (Image Credit- Instagram)
Team India (Image Credit- Instagram)

साल 2022 के टी20 वर्ल्ड कप में टीम इंडिया ने सेमीफाइनल तक का सफर तय किया था, ऐसे में इस बार रोहित की सेना का टारगेट खिताब अपने नाम करने पर होगा। जिसे लेकर खिलाड़ियों ने New York में अभ्यास भी शुरू कर दिया है, इस बीच नई जर्सी से जुड़ा भारतीय टीम के खिलाडि़यों का नया वीडियो सामने आया है।

पहले दिन फिटनेस पर किया काम

जी हां, टीम इंडिया ने New York में पहले दिन फिटनेस पर काफी ज्यादा काम किया, जहां इस दौरान खिलाड़ी वहां के माहौल में खुद को एडजस्ट कर रहे हैं। वहीं फिटनेस सत्र के दौरान SKY, जडेजा और हार्दिक ने कहा कि वो New York में खेलने के लिए उत्साहित हैं। भारतीय टीम 1 जून को बांग्लादेश के खिलाफ अभ्यास मैच खेलेगी, वहीं टीम का पहला ग्रुप स्टेज मैच 5 जून को आयरलैंड से होगा।

टीम इंडिया का नई जर्सी में ये वीडियो नहीं देखा क्या आपने?

*New York में टीम इंडिया ने शुरू की टी20 वर्ल्ड कप के लिए तैयारी।
*इस बीच खिलाड़ियों का एक नया वीडियो आया सोशल मीडिया पर।
*वीडियो में भारतीय खिलाड़ी नई जर्सी में फोटोशूट कराते हुए दिखे।
*इस दौरान सभी खिलाड़ियों का जोश और जुनून देखने लायक था।

नई जर्सी में टीम इंडिया का एक नया वीडियो

 

View this post on Instagram

 

A post shared by adidas India (@adidasindia)

सर जडेजा की इंस्टा स्टोरी पर डालते हैं एक नजर

 

View this post on Instagram

 

A post shared by CricTracker Hindi (@crictrackerhindi)

भारतीय खिलाड़ियों ने खेला है लगातार 2 महीने क्रिकेट

टी20 वर्ल्ड कप के दौरान टीम इंडिया के खिलाड़ी थके हुए साफ नजर आ सकते हैं, जिसका कारण होगा IPL 2024। दरअसल, पूरे दो महीने चले IPL में सभी खिलाड़ियों ने लगातार मैच खेले हैं, ऐसे में खिलाड़ियों का थकना आम बात है। वैसे इस बार का IPL 2024 का खिताब KKR टीम ने अपने नाम किया था, जहां चेन्नई में हुई खिताबी जंग में कोलकाता टीम ने SRH को मात देते हुए तीसरी बार ये ट्रॉफी अपने नाम की थी। वहीं KKR टीम के कप्तान श्रेयस अय्यर थे, जो टी20 वर्ल्ड कप के लिए इस बार टीम इंडिया में नहीं चुने गए हैं।

close whatsapp