सूर्यकुमार यादव का मिला जबरा फैन, हाथ में करवा रखा है खिलाड़ी का पक्का वाला टैटू
बई इंडियंस ने अपने सोशल मीडिया पर शेयर किया एक वीडियो।
अद्यतन - मार्च 19, 2023 12:48 अपराह्न

टीम इंडिया के धाकड़ खिलाड़ी सूर्यकुमार यादव ने बेहद कम समय के अंदर इंटरनेशनल क्रिकेट में अपनी छाप छोड़ी है, जिसके चलते आज SKY के लाखों फैन्स हैं। वहीं इन्हीं फैन्स में से एक फैन ऐसा भी है, जिसने शायद अपनी जिंदगी सूर्य के नाम कर दी है और इसका सबूत भी सोशल मीडिया पर दिया है।
टी20 इंटरनेशनल में सूर्यकुमार यादव ने लगाई शतकों की हैट्रिक
जी हां, सूर्यकुमार यादव ने टी20 इंटरनेशनल के अपने छोटे से करियर में अब तक 3 शतक जड़े हैं, जहां उनका पहला शतक इंग्लैंड के खिलाफ आया था, दूसरा शतक उन्होंने न्यूजीलैंड के खिलाफ लगाया और तीसरा शतक उनके बल्ले से श्रीलंका के खिलाफ निकला था।
मिल गया सूर्यकुमार यादव का सबसे बड़ा वाला फैन
*मुंबई इंडियंस ने अपने सोशल मीडिया पर शेयर किया एक वीडियो।
*इस वायरल वीडियो में नजर आ रहा है सूर्यकुमार यादव का एक फैन।
*फैन ने सूर्य के चेहरे का करवाया है पक्का टैटू, साथ ही SKY नाम भी लिखा है।
*इसी के साथ फैन ने सिर पर SKY नाम का हेयर कट भी करवा रखा है।
सूर्यकुमार यादव के फैन पर डालते हैं एक नजर…
SKY ने डाली थी अभ्यास से जुड़ी कुछ तस्वीरें
वनडे क्रिकेट में फेल रहे हैं SKY अभी तक
भले ही टी20 क्रिकेट में सूर्य का बल्ला जमकर बोलता हो, लेकिन वनडे क्रिकेट में अभी तक मिले मौकों को ये खिलाड़ी नहीं भुना पाया है और हर मैच में SKY बड़ी पारी खेलने में नाकाम हो रहे हैं। जिसे कारण अब उनकी वनडे टीम से रवानागी हो सकती है और सिर्फ टी20 में ही उन्हें मौका दिया जाए।