आकाश चोपड़ा इन तीन टीमों को WTC फाइनल में पहुंचने का मानते हैं प्रबल दावेदार

वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के पहला संस्करण का फाइनल न्यूजीलैंड और भारत के बीच हुआ, जिसमें जीत कीवी टीम की हुई।

Advertisement

Aakash Chopra. (Photo Source: Facebook)

अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट काउंसिल (ICC) ने वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) की शुरुआत की थी ताकि टेस्ट क्रिकेट में अधिक रोमांच आए। 2019 से 2021 तक चले इसके पहले संस्करण का फाइनल सॉउथम्पटन में न्यूजीलैंड और भारत के बीच खेला गया था जिसे कीवी टीम ने जीतकर चैंपियन का तमगा हासिल किया। अब दूसरे संस्करण में भी काफी सीरीज खेली जा चुकी हैं जिसके बाद पूर्व भारतीय खिलाड़ी आकाश चोपड़ा ने WTC के फाइनल में पहुंचने वाली टीमों का अनुमान लगाया है।

Advertisement
Advertisement

आकाश चोपड़ा के मुताबिक ये तीन टीमें WTC के फाइनल पहुंचने की दावेदार

आकाश चोपड़ा ने अपने यूट्यूब चैनल के माध्यम से भारत की स्थिति के बारे में बताया। चोपड़ा ने कहा, “भारत को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चारों टेस्ट मैच जीतते हुए 100 प्रतिशत अंक अर्जित करने होंगे। आपके पास ड्रॉ का विकल्प नहीं है। श्रीलंका के खिलाफ हमारी 2-0 से जीतने की संभावना है। इसके बाद हम बांग्लादेश में खेलेंगे, जहां जीतने का मुझे विश्वास है। दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ मिली हार के बाद यह आसान नहीं होने वाला है।”

उल्लेखनीय है कि भारत ने इंग्लैंड दौरे से शुरू हुए WTC के दूसरे संस्करण का आगाज बेहतरीन अंदाज में किया, जहां वह पांच टेस्ट की सीरीज में 2-1 से आगे है और एक मैच शेष है। फिर टीम ने न्यूजीलैंड को घर पर दो टेस्ट की सीरीज में हराया, लेकिन दक्षिण अफ्रीका दौरे पर 2-1 से हार झेलने के कारण उनकी राह कठिन हो गई है। फिलहाल, भारत 54.16 की जीत प्रतिशत के साथ पांचवें स्थान पर है, जबकि शीर्ष पर ऑस्ट्रेलिया (77.77%) है।

वहीं, आकाश ने यह भी माना कि गत विजेता न्यूजीलैंड इस बार फाइनल में नहीं पहुंच पाएगी। उन्होंने कहा, “कीवी टीम को घर पर केवल दो टेस्ट खेलने हैं। उन्होंने अब तक बांग्लादेश और दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ सीरीज ड्रॉ कराई। भले ही वे श्रीलंका के खिलाफ घर में अपने शेष दो टेस्ट जीत लेते हैं, उनके पास पाकिस्तान के खिलाफ दो टेस्ट (और इंग्लैंड के खिलाफ 3) हैं। उनके लिए मौका खत्म हो गया है।”

अंत में आकाश ने बताया कि वे इंग्लैंड, वेस्टइंडीज और बांग्लादेश को भी खिताबी मुकाबले से बाहर मानकर चल रहे हैं। चोपड़ा ने कहा, “मुझे नहीं लगता कि श्रीलंका के पास फाइनल में पहुंचने का कोई मौका है। मेरा मानना है कि ऑस्ट्रेलिया, भारत और पाकिस्तान के बीच में से कोई दो फाइनल में पहुंचेगा। अगर पाकिस्तान ऐसी सपाट पिचें तैयार नहीं करता है, तो पाकिस्तान-ऑस्ट्रेलिया फाइनल की प्रबल संभावना है।”

Advertisement