जब बीज बोया जाता है तो पता नहीं होता कि पेड़ कितना बड़ा होगा: आकाश चोपड़ा ने टी-20 लीग के उभरने पर जताई चिंता - क्रिकट्रैकर हिंदी

जब बीज बोया जाता है तो पता नहीं होता कि पेड़ कितना बड़ा होगा: आकाश चोपड़ा ने टी-20 लीग के उभरने पर जताई चिंता

क्या अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट खत्म होने वाला है?

Aakash Chopra. (Photo Source: Instagram)
Aakash Chopra. (Photo Source: Instagram)

पूर्व भारतीय बल्लेबाज और क्रिकेट पंडित आकाश चोपड़ा ने दुनिया भर में तेजी से उभर रही लीगों को लेकर चिंता जाहिर की है। उन्होंने अंदेशा जताया कि आगे कहीं ऐसा समय न आ जाए जब अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट के लिए विंडो ही ना बचे। पूर्व भारतीय क्रिकेटर ने आगे कहा है कि दुनिया भर में छोटे प्रारूप की लीगों की बढ़ती संख्या के कारण अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट को आने वाले समय में जितनी विंडो बच पाएगी, उसी से संतुष्ट होना पड़ सकता है।

जब आकाश चोपड़ा से पूछा गया कि क्या सीएसए टी-20 लीग और यूएई टी-20 लीग की शुरुआत का मतलब यह होगा कि अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट केवल इन लीगों के बीच में ही खेला जाएगा, कमेंटेटर ने कहा हां बिल्कुल ऐसा ही होने वाला है, क्योंकि आईसीसी (ICC) सभी देशों को अपनी-अपनी लीग के लिए विंडो उपलब्ध करा रहा है।

घरेलू लीगों के कारण अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट को निचोड़ा जा रहा है: आकाश चोपड़ा

आकाश चोपड़ा ने अपने यूट्यूब चैनल पर साझा किए गए एक वीडियो में कहा: “जब आप बीज बोते हैं, तो आप नहीं जानते कि पेड़ कितना बड़ा होगा, या फिर कितनी शाखाएं बाएं जाएंगी या दाएं जाएंगी। जब दुनिया में आईपीएल और अन्य बड़ी लीगों का आगाज हुआ, तब कोई नहीं जानता था कि आगे में क्या होगा।

अब ऐसी परिस्थिति आ गई हैं, जहां हमारे पास आईपीएल, बीबीएल, द हंड्रेड, CSA T20 लीग, यूएई लीग, सीपीएल, और पीएसएल हैं, और आईसीसी सभी के लिए विंडो उपलब्ध करा रहा है। हर कोई अपनी लीग चाहता है, और वे उसके लिए अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी भी चाहते हैं, जिसके चलते अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट को और छोटा किया जा रहा है।”

उन्होंने अंत में कहा: “मैं यह नहीं कहूंगा कि अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट खत्म होने वाला है। यह कभी खत्म नहीं होगा, क्योंकि लीग क्रिकेट केवल एक प्रारूप है। ये केवल टी-20 लीग हैं, जो अधिक से अधिक टी-10 लीग हो सकती हैं, लेकिन टेस्ट और वनडे क्रिकेट अभी भी शीर्ष पर हैं।”

close whatsapp