इन अफगानी क्रिकेटर्स के सपोर्ट में उतरे आकाश चोपड़ा, कहा- उन्हें दो साल तक एनओसी न देना गलत

अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने मुजीब, नवीन और फारूकी पर बड़ा एक्शन लिया है

Advertisement

Aakash Chopra (Photo Source: Twitter)

अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड (ACB) ने मुजीब उर रहमान, नवीन उल हक और फजलहक फारूकी पर बड़ा एक्शन लेते हुए तीनों को अगले दो वर्षों के लिए एनओसी (NOC) नहीं देने का फैसला किया है, जिसको लेकर क्रिकेट जगत में काफी चर्चा हो रही है। वहीं अब इस पर Jio Cinema के स्पोर्ट्स शो ‘#AAKASHVANI’ पर आकाश चोपड़ा ने खुलकर बात की है।

Advertisement
Advertisement

बता दें कि अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड (ACB) द्वारा नवीन उल हक, मुजीब उर रहमान और फजलहक फारूकी को अनापत्ति प्रमाणपत्र (NOC) नहीं देने की घोषणा के बाद उनके आईपीएल 2024 में खेलने को लेकर संकट पैदा हो गया है।

NOC न देना गलत- आकाश चोपड़ा

आकाश चोपड़ा का कहना है कि, विडंबना खत्म हो रही है क्योंकि आप उन्हें अनुबंध नहीं दे रहे हैं। आप उन्हें अवसर नहीं दे रहे हैं। ये खिलाड़ी अच्छा कर रहे हैं, सिर्फ इसलिए नहीं कि अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड अच्छा काम कर रहा है, बल्कि वे फ्रेंचाइजी क्रिकेट खेल रहे हैं।

उन्होंने कहा, वे अलग-अलग देशों में जाकर क्रिकेट खेलते हैं। मेरा मानना है कि उन्हें दो सालों के लिए NOC नहीं देना गलत फैसला है। खिलाड़ी पहले ही कह चुके हैं कि वे अफगानिस्तान के बाहर अपना जीवन यापन करते हैं। उनसे कहा जा रहा है कि देश के हितों को प्राथमिकता दें, लेकिन अगर उनके हितों की रक्षा नहीं होती है, अगर उन्हें आजीविका कमाने की अनुमति नहीं दी जाती, तो उन्हें क्या करना चाहिए?

इन तीन फ्रेंचाइजी की बढ़ जाएंगी मुश्किलें

बता दें कि इस फैसले से तीन आईपीएल फ्रेंचाइजी लखनऊ (LSG), हैदराबाद (SRH) और कोलकाता (KKR) के लिए मुश्किलें बढ़ सकती हैं। आखिरी समय में तीनों का रिप्लेसमेंट ढूंढना कठिन हो सकता है। हालांकि, अभी इस पर कोई अंतिम फैसला नहीं आया है। इस मामले में अभी भी ट्विस्ट आ सकता है।

 

ये भी पढ़ें- बल्लेबाजी कोच ने किया विराट कोहली का बचाव, कहा- मुझे नहीं लगता उन्हें…

Advertisement