ग्लेन मैक्सवेल नहीं, आकाश चोपड़ा के मुताबिक ये विदेशी खिलाड़ी बनेगा RCB का अगला कप्तान - क्रिकट्रैकर हिंदी

ग्लेन मैक्सवेल नहीं, आकाश चोपड़ा के मुताबिक ये विदेशी खिलाड़ी बनेगा RCB का अगला कप्तान

आकाश चोपड़ा ने RCB के अगले कप्तान के लिए एक विदेशी खिलाड़ी का नाम सुझाया है।

Aakash Chopra
Aakash Chopra. (Photo Source: Facebook)

आईपीएल 2022 मेगा नीलामी 12 और 13 फरवरी को बैंगलोर में होने वाली है, जहां सभी टीमें अपने कोर रिटेन किए गए खिलाड़ियों के आसपास टीम बनाने के लिए उत्सुक होंगी। मौजूदा आठ टीमों ने अपने अनिवार्य 3-4 रिटेंशन को पहले ही अंतिम रूप दे दिया है और उनमें से अधिकांश अपने पहले वाले कप्तानों के साथ आगे जाने का फैसला किया है।

लेकिन कुछ टीमें ऐसी भी हैं जिन्हे आगामी सीजन से पहले कप्तान का तलाश करना होगा, उनमे से एक रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की टीम है। जैसा कि विराट कोहली ने पिछले सीजन के समापन के बाद से कप्तान के रूप में अपने पद से इस्तीफा दे दिया था। आरसीबी ने अभी तक उनके उत्तराधिकारी की घोषणा नहीं की है, लेकिन क्रिकेट पंडित आकाश चोपड़ा ने RCB के अगले कप्तान को लेकर बड़ी भविष्यवाणी की है।

आकाश चोपड़ा ने वेस्टइंडीज के हरफनमौला खिलाड़ी जेसन होल्डर के नाम की सिफारिश तीन बार के फाइनलिस्ट RCB का नेतृत्व करने के लिए की है। उसी पर और स्पष्टीकरण देते हुए, चोपड़ा ने उल्लेख किया कि होल्डर खुद को थोपते नहीं हैं और चुपचाप बैकग्राउंड में रहकर अपना काम करते हैं।

ऑलराउंडर होने के नाते जेसन होल्डर सभी मैच खेलेंगे- आकाश चोपड़ा

अपने आधिकारिक यूट्यूब चैनल पर आकाश चोपड़ा ने कहा कि, “मुझे यहां एक नाम फेंकने दें – जेसन होल्डर। बैंगलोर की छोटी बाउंड्री हैं, वह एक ऑलराउंडर है, एक मध्यम गति का गेंदबाज है। वो एक सरल चरित्र है, खुद को दूसरों पर थोपता नहीं है, वो आरसीबी जैसी फ्रेंचाइजी के लिए बिल्कुल सही है। वो सभी मैच खेलेगा, वो जानता है कि कैसे एक टीम चलानी है और वो कभी भी खुद को केंद्र में नहीं रखेगा।”

चोपड़ा ने आगे कहा कि, “वह एक ऑलराउंडर है, वह सभी मैच खेलेंगे। उन्होंने वेस्टइंडीज की कप्तानी अच्छी की है। जब टीम में विराट कोहली हों तो एक ऐसा कप्तान होना चाहिए जो सुर्खियों में न रहे। उन्हें किसी और की महिमा के आधार पर खुश होना चाहिए क्योंकि कोहली एक महान व्यक्ति हैं।” बता दें कि RCB के अलावा KKR और पंजाब किंग्स की फ्रेंचाइजी को भी अपने कप्तान के नाम का ऐलान करना है।

close whatsapp