KKR को लेकर आकाश चोपड़ा का चौंकाने वाला बयान, कहा- यह टीम IPL 2023 के फाइनल तक पहुंचने से पहले….
श्रेयस अय्यर फिट नहीं होंगे तो यह टीम आईपीएल में ज्यादा दूर तक का सफर नहीं तय कर पाएगी।
अद्यतन - मार्च 28, 2023 6:27 अपराह्न

इंडियन प्रीमियर लीग 2023 शुरू होने में बस कुछ ही दिन रह गए हैं। इस बीच भारत के पूर्व क्रिकेटर आकाश चोपड़ा ने कोलकाता नाइट राइडर्स टीम को लेकर बड़ी प्रतिक्रिया दी है। उनका मानना है कि KKR की टीम इस बार उतनी अच्छी नहीं लग रही है और ऐसे में वह प्वॉइंट्स टेबल में बीच में रह सकती है।
दरअसल पिछले सीजन में कोलकता की टीम का प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा था। जिसका नतीजा यह हुआ था कि यह टीम प्लेऑफ तक भी नहीं पहुंच सकी थी। आईपीएल 2022 में KKR अंकतालिका में सातवें पायदान पर रही थी। अब वहीं इस टीम को लेकर आकाश चोपड़ा ने अपनी प्रतिक्रिया दी है।
दरअसल जिओसिनेमा पर आकाशवाणी शो में आकाश चोपड़ा ने कहा कि, केकेआर की टीम कहां पर फिनिश कर सकती है ? हम सभी चाहते हैं कि यह टीम प्लेऑफ में जाएं लेकिन क्या वो ये कर सकते हैं ? मुझे ये 50-50 लग रहा है। हालांकि इस टीम को पता है कि कैसे जीत हासिल की जाती है। दो बार टीम ने टाइटल भी जीता है और आईपीएल 2021 में शुरुआती मैचों में खराब खेलने के बावजूद भी वो फाइनल में पहुंचे थे। लेकिन इस बार ये मिड टेबल टीम लग रही है।
श्रेयस अय्यर का फिट होना KKR के लिए जरुरी- आकाश चोपड़ा
उन्होंने आगे कहा कि, अगर श्रेयस अय्यर फिट नहीं होंगे तो यह टीम आईपीएल में ज्यादा दूर तक का सफर नहीं तय कर पाएगी। ये आप मुझसे लिखित में ले सकते हैं। श्रेयस अय्यर का फिट होना कोलकता की सफलता के लिए बेहद जरूरी है। हालांकि KKR के पास विकेटकीपिंग के नए विकल्प मौजूद हैं।
पिछले साल तक विकेटकीपिंग एक बड़ी समस्या थे। अब इस टीम में रहमानुल्लाह गुरबाज, एन जगदीसन और लिटन दास हैं, जो बहुत अच्छे विकल्प हैं। साथ ही कोलकाता के पास बहुत अच्छा गेंदबाजी आक्रमण है क्योंकि उनके पास लॉकी फर्ग्यूसन, सुनील नरेन, उमेश यादव, वरुण चक्रवर्ती और टिम साउदी हैं।
वहीं आईपीएल शुरू होने से पहले ही कोलकाता नाइट राइडर्स को बड़ा झटका लग चुका है। दरअसल इस टीम के कप्तान श्रेयस अय्यर इंजरी की वजह से टूर्नामेंट से बाहर हो चुके हैं। अब उनकी जगह पर नितीश राणा को टीम का नया कप्तान बनाया गया है। बता दें नितीश राणा 2018 से ही कोलकाता नाइट राइडर्स टीम का हिस्सा है। वहीं KKR आईपीएल 2023 का अपना पहला मैच 1 अप्रैल को मोहाली में पंजाब किंग्स के खिलाफ खेलेगी।