“वर्ल्ड कप का नाम सुनते ही….. ऑस्ट्रेलियाई प्लेयर्स”- पूर्व भारतीय क्रिकेटर का हैरान करने वाला बयान

CSK के खिलाफ मैच में मार्कस स्टोइनिस ने खेली थी नाबाद शतकीय पारी।

Advertisement

Marcus Stoinis (Pic Source-X)

आकाश चोपड़ा ने चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के खिलाफ अपनी टीम के आईपीएल 2024 मुकाबले में मैच विनिंग शतक बनाने के लिए लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) के ऑलराउंडर मार्कस स्टोइनिस की जमकर तारीफ की है।

Advertisement
Advertisement

मंगलवार, 23 अप्रैल को चेन्नई में पहले बल्लेबाजी करने के लिए कहे जाने के बाद CSK ने एलएसजी के सामने 211 रनों का लक्ष्य रखा। इसके बाद स्टोइनिस ने सिर्फ 63 गेंदों पर नाबाद 124 रन बनाए और केएल राहुल एंड कंपनी ने तीन गेंद शेष रहते हुए छह विकेट से जीत दर्ज की।

आकाश चोपड़ा ने जमकर की मार्कस स्टोइनिस की तारीफ

अपने यूट्यूब चैनल पर साझा किए गए एक वीडियो में आकाश चोपड़ा ने LSG को,असंभव जीत दिलाने के लिए स्टोइनिस की जमकर तारीफ की और कहा कि सभी ऑस्ट्रेलियाई प्लेयर वर्ल्ड कप का नाम सुनते ही फॉर्म में आ जाते हैं।

चोपड़ा ने कहा कि, “जब LSG ने पारी का आगाज किया तब दीपक चाहर ने पहले ओवर में क्विंटन डी कॉक को आउट कर दिया। जब केएल राहुल फ़िज़ (मुस्तफिजुर रहमान) की गेंद पर आउट हुए, तो ऐसा लगा कि अब कैसे, क्योंकि इस टीम ने नंबर 3 पर चार अलग-अलग बल्लेबाजों को आजमाया है। उन्होंने मार्कस को भेजा। स्टोइनिस ने इस बार ऐसा महसूस किया जैसे उन्होंने असंभव में भी संभव पाया, उन्होंने असंभव को संभव बना दिया।”

पूर्व भारतीय सलामी बल्लेबाज ने कहा कि, “मार्कस स्टोइनिस ने सराहनीय बल्लेबाजी की। वह टाइमिंग से अधिक अपने बल का प्रयोग करके शॉट्स खेल रहे थे। गेंदबाजों को इस बात का अंदाजा भी नहीं था कि वह क्या करने की कोशिश कर रहे थे। वर्ल्ड कप का नाम सुनते ही सभी ऑस्ट्रेलियाई फॉर्म में क्यों आ जाते हैं? मैक्सवेल वह बेंगलुरु (RCB) के लिए स्कोर नहीं कर रहे हैं, लेकिन वह भी मारेंगे।”

Advertisement