रोहित शर्मा ने पूरे किए वनडे क्रिकेट में अपने 10000 रन, पूर्व खिलाड़ी ने भारतीय कप्तान की जमकर प्रशंसा की - क्रिकट्रैकर हिंदी

रोहित शर्मा ने पूरे किए वनडे क्रिकेट में अपने 10000 रन, पूर्व खिलाड़ी ने भारतीय कप्तान की जमकर प्रशंसा की

रोहित शर्मा ने श्रीलंका के खिलाफ इस मुकाबले में 53 रनों की बहुमूल्य पारी खेली।

Rohit Sharma and Aakash Chopra (Image Source: BCCI/Twitter)
Rohit Sharma and Aakash Chopra (Image Source: BCCI/Twitter)

भारतीय टीम के शानदार कप्तान रोहित शर्मा ने एशिया कप 2023 के राउंड 4 मुकाबले में श्रीलंका के खिलाफ वनडे क्रिकेट में अपने 10,000 रन पूरे किए। इसी को लेकर पूर्व खिलाड़ी आकाश चोपड़ा ने उनकी जमकर तारीफ की है।

बता दें, रोहित शर्मा ने श्रीलंका के खिलाफ इस मुकाबले में 53 रनों की बहुमूल्य पारी खेली। उनकी इस पारी की वजह से भारत ने श्रीलंका को 214 रनों का लक्ष्य दिया। जवाब में श्रीलंका इस मैच में अच्छा प्रदर्शन करने में नाकाम रही और उन्हें भारत ने 41 रनों से मात दी।

आकाश चोपड़ा ने अपने यूट्यूब चैनल पर एक वीडियो साझा की है जिसमें उन्होंने कहा है कि, ‘जब रोहित शर्मा अपने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेटिंग करियर की शुरुआत में मिडिल ऑर्डर में बल्लेबाजी कर रहे थे उन्होंने ज्यादा बड़ी पारियां नहीं खेली थी। लेकिन हमें उन पर पूरा भरोसा था। वो 2000 रन के आंकड़े को छूने वाले सबसे धीमी भारतीय बल्लेबाज थे। उस समय उनका प्रदर्शन इतना अच्छा नहीं रहा था। हालांकि जब उन्होंने टीम के लिए ओपनिंग करना शुरू कर दी और वो अपने खेल में गति पकड़ ली तब वो वनडे में 10000 रन पूरे करने वाले सबसे तेज भारतीय बने। शाबाश रोहित शर्मा।’

श्रीलंका के खिलाफ रोहित शर्मा की पारी की आकाश चोपड़ा ने जमकर की प्रशंसा

आकाश चोपड़ा ने आगे कहा कि, ‘रोहित शर्मा ने श्रीलंका के खिलाफ काफी अलग हटकर बल्लेबाजी की। उन्हें श्रीलंका के खिलाफ बल्लेबाजी करना बहुत ही पसंद है। उन्होंने इसी टीम के खिलाफ दो बार दोहरा शतक जड़ा है। जिस तरह से उन्होंने सीधे छक्का मारकर अपने 10000 रन पूरे किए वो सच में काफी शानदार था। मैं उनकी बल्लेबाजी का बहुत बड़ा फैन हूं।’

पूर्व खिलाड़ी ने आगे कहा कि, ‘हम सब रोहित शर्मा के छक्कों के बहुत बड़े फैन हैं और यह सिर्फ भारतीय कप्तान ही कर सकते हैं। उन्होंने श्रीलंका के खिलाफ भारतीय टीम को काफी अच्छी शुरुआत दी थी। मुझे पूरी उम्मीद है कि फाइनल में भी भारतीय कप्तान अच्छी बल्लेबाजी करेंगे और इस बार के एशिया कप को अपने नाम करेंगे।’

बता दें, श्रीलंका के खिलाफ मुकाबले जीतने के बाद भारतीय टीम ने एशिया कप 2023 के फाइनल में अपनी जगह बना ली है। अब श्रीलंका और पाकिस्तान में जो भी आने वाला मैच जीतेगा वो फाइनल के लिए क्वालीफाई कर जाएगा। एशिया कप 2023 के आने वाले मैच काफी रोमांचक होने वाले हैं।

close whatsapp
विराट कोहली ने किसकी कप्तानी में जड़े हैं सबसे ज्यादा शतक? टेस्ट क्रिकेट में किस विकेटकीपर ने किए हैं सबसे ज्यादा शिकार? IPL 2025 में भाग लेने वाले युवा खिलाड़ियों की लिस्ट- इन महंगी कारों के मालिक हैं ऋषभ पंत, देखें तस्वीरें- पूरे करियर में पहली बार आईपीएल का हिस्सा नहीं हैं ये खिलाड़ी अंडर-19 में वनडे फॉर्मेट खेलने वाले सबसे युवा भारतीय खिलाड़ी- ऋषभ पंत सबसे ज्यादा कमाई करने वाले भारतीय क्रिकेटर बने, देखें टॉप-5 लिस्ट- न्यूजीलैंड के लिए सर्वाधिक टेस्ट रन बनाने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट- IPL 2025 ऑक्शन में सबसे महंगे बिकने वाले अनकैप्ड खिलाड़ी- IPL 2025 में मोटी कमाई करेंगे ये 7 खिलाड़ी-