'अब ये दिन आ गए कि हम बांग्लादेश के खिलाफ मस्ट विन मुकाबला खेलेंगे'- आकाश चोपड़ा - क्रिकट्रैकर हिंदी

‘अब ये दिन आ गए कि हम बांग्लादेश के खिलाफ मस्ट विन मुकाबला खेलेंगे’- आकाश चोपड़ा

बांग्लादेश के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज में टीम इंडिया फ़िलहाल 1-0 से पीछे है।

Aakash Chopra, Rohit Sharma and Litton Das (Image Credit- Twitter)
Aakash Chopra, Rohit Sharma and Litton Das (Image Credit- Twitter)

रोहित शर्मा की अगुवाई में टीम इंडिया इस समय बांग्लादेश दौरे पर है। वहीं भारतीय क्रिकेट टीम 7 दिसंबर को बांग्लादेश के खिलाफ शेर ए बांग्ला स्टेडियम, ढाका में एक मस्ट विन मुकाबला खेल रही है। तीन मैचों की वनडे सीरीज में 1-0 से पिछड़ चुकी भारतीय टीम के लिए ये मुकाबला जीतना बहुत जरूरी है।

तो वहीं दूसरी तरफ लिटन दास की अगुवाई में बांग्लादेश इस मैच को जीतकर वनडे सीरीज को अपने नाम करना चाहेगी। बता दें कि आखिरी बार जब टीम इंडिया एमएस धोनी की कप्तानी में बांग्लादेश दौरे पर आई थी, तो मेजबान टीम ने भारत को 2-1 से हराया था। तो वहीं इस बात को लेकर पूर्व भारतीय खिलाड़ी आकाश चोपड़ा काफी निराश हैं और उनका एक बयान सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।

अगर नहीं जीते तो नागिन डांस के लिए तैयार रहिए- आकाश चोपड़ा

बांग्लादेश के खिलाफ दूसरे वनडे मैच को लेकर चिंतित होते हुए आकाश चोपड़ा ने अपने यूट्यूब चैनल पर अपलोड एक वीडियो में कहा, अब ये भी दिन आ गए कि मस्ट विन मुकाबला है हमारा बांग्लादेश के साथ। अगर आज हम मैच नहीं जीते तो सीरीज गई। फिर आप नागिन डांस के लिए तैयार हो जाइए, सेलिब्रेशन के लिए तैयार हो जाइए, जो आपके दिल में बहुत जोर से चुभेगी।

वहीं इस दूसरे वनडे मैच के बारे में आपको बताएं तो बांग्लादेश ने पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत के सामने जीत के लिए 272 रनों का लक्ष्य रखा है। खैर अब देखने लायक बात होगी कि क्या भारतीय टीम इस मैच को जीत पाती है या नहीं।

दूसरे वनडे मैच के लिए भारत की प्लेइंग इलेवन-

रोहित शर्मा (कप्तान), शिखर धवन, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), वाशिंगटन सुंदर, अक्षर पटेल, शार्दुल ठाकुर, दीपक चाहर, मोहम्मद सिराज और उमरान मलिक।

दूसरे वनडे मैच के लिए बांग्लादेश की प्लेइंग इलेवन- 

नजमुल हुसैन शंतो, लिटन दास (कप्तान), अनामुल हक, शाकिब अल हसन, मुश्फिकुर रहीम (विकेटकीपर), महमूदुल्लाह, अफीफ हुसैन, मेहदी हसन मिराज, नसुम अहमद, एबादत हुसैन और मुस्तफिजुर रहमान।

close whatsapp