T20 वर्ल्ड कप में टीम इंडिया में एकमात्र लेफ्ट हैंडर बल्लेबाज रिंकू सिंह होंगे- आकाश चोपड़ा

टी-20 फॉर्मेट में अब तक रिंकू सिंह का प्रदर्शन शानदार रहा है।

Advertisement

Rinku Singh. (Image Source: BCCI)

भारतीय टीम के पूर्व सलामी बल्लेबाज आकाश चोपड़ा का मानना है कि, आगामी टी-20 वर्ल्ड कप 2024 के लिए भारतीय टीम के मिडिल ऑर्डर में रिंकू सिंह एकमात्र बाएं हाथ के बल्लेबाज हो सकते हैं। विराट कोहली और रोहित शर्मा की टी-20 फॉर्मेट में 14 महीने बाद वापसी से अन्य बल्लेबाजों के लिए दरवाजे बंद हो गए हैं। आपको बता दें कि, भारतीय टीम इस समय अफगानिस्तान के खिलाफ तीन मैच की टी20 सीरीज खेल रही है।

Advertisement
Advertisement

आकाश चोपड़ा ने अपने यूट्यूब चैनल पर कहा, ”मुझे लगता है कि बाएं हाथ के खिलाड़ी वर्ल्ड कप में नहीं होंगे। जब आप अपने टॉप 6 बल्लेबाज चुनते हैं, तो आपको सिर्फ एक बाएं हाथ का बल्लेबाज मिलेगा, सिर्फ एक मैं मजाक नहीं कर रहा हूं। अगर रोहित और विराट कोहली पारी की शुरुआत करते हैं और सूर्यकुमार यादव तीसरे नंबर पर आते हैं।

आपके पास टॉप-3 में विकेटकीपर नहीं है। अगर जितेश विकेटकीपिंग करते हैं तो वह दाएं हाथ के खिलाड़ी हैं। अगर हार्दिक नीचे आते हैं तो वह भी राइड हैंडर हैं। मिडिल ऑर्डर में सिर्फ एक बाएं हाथ का बल्लेबाज जगह बना पाएगा।”

रिंकू सिंह को लेकर आकाश चोपड़ा ने किया बड़ा दावा

उन्होंने आगे कहा, ”इस समय तक देखा जाए तो वो बाएं हाथ का खिलाड़ी रिंकू सिंह होगा। आपको पास टीम में एक या दो बाएं हाथ के खिलाड़ी और होंगे। पिछले साल बाएं हाथ के खिलाड़ियों को मौके देने की तैयारी करने के बाद भी हम उन लेफ्ट हैंडर्स के लिए जगह नहीं बना पाएंगे।”

रिंकू सिंह की बात करें तो उन्होंने अब तक टी-20 फॉर्मेट में शानदार प्रदर्शन किया है। उन्होंने 13 मैचों में 180 के स्ट्राइक रेट से 278 रन बनाए हैं। उन्होंने एक अर्धशतक बनाए हैं। वह मैच को फिनिश करने में माहिर हैं। आकाश चोपड़ा ने कहा कि शायद ऑलराउंडर रविंद्र जडेजा दूसरे बाएं हाथ के बल्लेबाज हो सकते हैं।

आपको बता दें कि इससे पहले इस मुद्दे पर काफी चर्चा हो रही थी कि, आगामी टी-20 वर्ल्ड कप में सेलेक्टर्स युवा प्लेयर्स को मौका देंगे या विराट और रोहित जैसे अनुभवी प्लयेर्स को मौका देंगे। लेकिन टीम मैनेजमेंट सूत थिंक टैंक की सोच को देखकर ऐसा लग रहा है कि आगामी टी-20 वर्ल्ड कप में विराट और रोहित को मौका दे सकते हैं।

यह भी पढ़ें: IND vs AFG: दूसरे मुकाबले से पहले जानें इंदौर में T20I रिकॉर्ड्स और आंकड़े

Advertisement