भारत के लिए T20I में सबसे तेज शतक लगाने वाले बल्लेबाज
IND vs BAN: आकाश चोपड़ा ने कानपुर टेस्ट की जीत को कहा ‘ऐतिहासिक’, रोहित शर्मा की कप्तानी की भी प्रशंसा की
आकाश चोपड़ा के मुताबिक सभी लोगों को यह लग रहा था कि दूसरा टेस्ट ड्रॉ पर समाप्त होगा।
अद्यतन - अक्टूबर 2, 2024 1:09 अपराह्न
पूर्व खिलाड़ी आकाश चोपड़ा ने बांग्लादेश के खिलाफ कानपुर में खेले गए दूसरे टेस्ट की जीत को ‘ऐतिहासिक’ कहा है। आकाश चोपड़ा के मुताबिक सभी लोगों को यह लग रहा था कि दूसरा टेस्ट ड्रॉ पर समाप्त होगा। बता दें कि, बारिश की वजह से दूसरे टेस्ट मैच में ढाई दिन का खेल नहीं हो पाया था। हालांकि इसके बावजूद टीम इंडिया ने जबरदस्त प्रदर्शन करते हुए दूसरे टेस्ट को अपने नाम किया।
यही नहीं इस जीत के साथ टीम इंडिया ने दो मैच की टेस्ट सीरीज को 2-0 से अपने नाम किया। दूसरी टेस्ट की बात की जाए तो बांग्लादेश ने अपनी पहली पारी में सभी विकेट खोकर 233 रन बनाए थे जिसके जवाब में मेजबान ने अपनी पहली पारी को 255 रन पर 9 विकेट पर घोषित कर दिया था। इसके बाद बांग्लादेश दूसरी पारी में 146 रन पर ऑलआउट हो गया। 95 रन के लक्ष्य को टीम इंडिया ने तीन विकेट खोकर हासिल कर लिया।
आकाश चोपड़ा ने अपने यूट्यूब चैनल पर एक वीडियो साझा की जिसमें उन्होंने कहा कि, ‘दूसरा कारण जिसकी वजह से यह सीरीज सभी को याद रहेगी की इतिहास बन चुका है। आप लोग कहेंगे कि इसमें कौनसी बड़ी बात है कि हम लोगों ने बांग्लादेश को हरा दिया जबकि उन्होंने उससे पहले पाकिस्तान को हराया था। आप इंडिया को नहीं हरा सकते हैं क्योंकि अभी तक कोई भी टीम ऐसा नहीं कर पाई है।
पहला खेलने का तरीका बदला है। हम लोगों ने उस पिच पर खेला था जहां टीम टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी कर रही है। वो भी तीन तेज गेंदबाजों के साथ। इसका मतलब यह है कि आप खुद को चुनौती दे रहे हैं। अगर हम कानपुर की बात करें तो पहले दिन 35 ओवर ही फेके गए थे जबकि दूसरे और तीसरे दिन खेल नहीं हुआ था। आप लोगों ने कहा था कि 100% ड्रॉ होगा।’
हम लोगों ने मैच जीता जब 40 ओवर बचे हुए थे: आकाश चोपड़ा
पूर्व खिलाड़ी ने आगे कहा कि, ‘हम लोगों ने मैच तब जीता जब 40 ओवर बचे हुए थे। सिर्फ डेढ़ दिन का खेल बचा हुआ था और ढाई दिन का खेल नहीं हो पाया था। हालांकि इसके बावजूद हम लोगों ने जीत दर्ज की। किसी को भी उम्मीद नहीं थी कि हम यह मैच जीतेंगे लेकिन हमने शानदार उपलब्धि अपने नाम की है।’
रोहित शर्मा को लेकर आकाश चोपड़ा ने कहा कि, ‘यह मैच और सीरीज रोहित शर्मा के टेस्ट कप्तान के रूप में लेगेसी को याद रखेगी क्योंकि मानसिकता में बदलाव और कप्तान के आत्मविश्वास के बिना यह सीरीज 2-0 से नहीं जीत पाते। रोहित शर्मा ने काफी अच्छी कप्तानी की और उनकी मानसिकता भी सकारात्मक रही।’
cricket newscricket news in hindiआकाश चोपड़ाटीम इंडियाताजा क्रिकेट खबरभारत बनाम बांग्लादेशभारतीय क्रिकेट टीम
विशेष रुप से प्रदर्शित वीडियो