आकाश चोपड़ा ने टीम इंडिया के दो युवा बल्लेबाजों की आलोचना की

रुतुराज गायकवाड़ इस मुकाबले में काफी जल्दी में थे। वो हर गेंद में चौका या छक्का जड़ने को देख रहे थे: आकाश चोपड़ा

Advertisement

Aakash Chopra. (Photo Source: Facebook)

भारत बनाम दक्षिण अफ्रीका के बीच पहले टी-20 मुकाबले में दक्षिण अफ्रीका ने भारत को 7 विकेट से मात दी। इस जीत के हीरो रहे डेविड मिलर (64*) और रैसी वैन डेर डुसेन (75*) जिन्होंने अपनी बेहतरीन नाबाद अर्धशतकीय पारी की बदौलत इस मुश्किल मुकाबले को भी आसान बनाकर दक्षिण अफ्रीका को जीत दिलाई। भारत की ओर से ईशान किशन ने 48 गेंदों में 76 रन की नायाब पारी खेली।

Advertisement
Advertisement

हालांकि टीम के लिए चिंता का विषय उनकी गेंदबाजी और बल्लेबाजी में रुतुराज गायकवाड़ के फॉर्म का है। बता दें, रुतुराज गायकवाड़ ने 15 गेंदों में 23 रन बनाकर भारतीय टीम को सधी हुई शुरुआत दी थी। गायकवाड़ ने भले ही अपनी पारी में 3 छक्कें जड़े थे लेकिन एक भी उस पावर का नहीं लगा जो हम रुतुराज गायकवाड़ के बल्ले से देखते हैं।

https://youtu.be/w7bzmAr8nv4

आकाश चोपड़ा ने अपने यूट्यूब चैनल पर एक वीडियो साझा की जिसमें वो टीम इंडिया के प्रदर्शन को लेकर बात कर रहे हैं। जहां एक तरफ उन्होंने ईशान किशन की बल्लेबाजी की तारीफ की वहीं दूसरी ओर गायकवाड़ के प्रदर्शन को लेकर भी चिंता जताई। उन्होंने कहा कि, रुतुराज गायकवाड़ इस मुकाबले में काफी जल्दी में थे। वो हर गेंद में चौका या छक्का जड़ने को देख रहे थे। उन्होंने तीन छक्के जड़े लेकिन एक टॉप एज से लगकर गया और एक सिर्फ 57 मीटर का छक्का था। वो कभी भी अच्छी लय में नहीं दिखे।

अय्यर लय को बरकरार रखने के चक्कर में अपना विकेट गंवा बैठे: आकाश चोपड़ा

उन्होंने श्रेयस अय्यर के लिए कहा कि, “जब श्रेयस अय्यर बल्लेबाजी करने के लिए उतरे तो उनके सामने स्पिन गेंदबाज को लाया गया और उन्होंने स्पिनरों को काफी अच्छे शॉट्स लगाए। अगर आप उनके सामने तेज गेंदबाज को नहीं लाएंगे और तेज गेंदबाज बाउंसर नहीं कराएगा तो फिर गलती आपकी तरफ से ही होगी क्योंकि वो इस मैदान को काफी अच्छी तरह से जानते हैं। वह दिल्ली कैपिटल्स टीम के कप्तान काफी लंबे समय तक रह चुके हैं और उनको सीधा छक्का मारना अच्छा लगता है।”

उन्होंने आगे कहा कि एक समय था जब दो अच्छे ओवर फेंके गए थे। पहला रबाडा द्वारा और दूसरा नॉर्खिया द्वारा। ये दोनों ओवर ईशान किशन के आउट होने के बाद फेंके गए थे और अय्यर उसी लय को बरकरार रखने के चक्कर में अपना विकेट गंवा बैठे थे।

हार्दिक पांड्या ने ताबड़तोड़ पारी खेल टीम को 200 के पार पहुंचाया: आकाश चोपड़ा

ऋषभ पंत और हार्दिक पांड्या की तारीफ करते हुए आकाश चोपड़ा ने कहा कि, टीम के कप्तान और उपकप्तान के बीच बेहतरीन साझेदारी हुई थी। मैं एक बार फिर से कहना चाहूंगा हार्दिक पांड्या आपका स्वागत है। टीम को सच में आपकी जरूरत है। ऋषभ पंत ने भी हार्दिक का साथ बहुत अच्छा निभाया था जिसकी वजह से टीम ने 211 रन जड़े थे।

हार्दिक पांड्या ने 12 गेंदों में 31 रन की नाबाद पारी खेली थी जिसमें उन्होंने 3 छक्के और 2 चौके जड़े थे। उन्होंने पंत के साथ मिलकर 40 रन की साझेदारी की थी और दक्षिण अफ्रीका को 212 रन का लक्ष्य दिया था। हालांकि इस लक्ष्य को दक्षिण अफ्रीका ने 5 गेंद रहते बना लिया था।

Advertisement