भारत के लिए T20I में सबसे तेज शतक लगाने वाले बल्लेबाज-
टी20 वर्ल्ड कप 2024: बांग्लादेश और श्रीलंका के बीच मुकाबला काफी रोमांचक होगा: आकाश चोपड़ा
श्रीलंका और बांग्लादेश, दक्षिण अफ्रीका, नेपाल और नीदरलैंड के साथ ग्रुप सी में है।
अद्यतन - Jun 7, 2024 9:01 pm

पूर्व भारतीय खिलाड़ी आकाश चोपड़ा का मानना है कि आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2024 के खेले जाने वाले मुकाबले में श्रीलंका बांग्लादेश के खिलाफ मैच जीत दर्ज कर सकती है। आकाश चोपड़ा के मुताबिक श्रीलंका इस मैच को जीतने की प्रबल दावेदार है। यह मैच 8 जून को Dallas में खेला जाएगा।
बता दें, श्रीलंका और बांग्लादेश, दक्षिण अफ्रीका, नेपाल और नीदरलैंड के साथ ग्रुप सी में है। आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2024 के अपने पहले मैच में श्रीलंका को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ छह विकेट से हार का सामना करना पड़ा था। श्रीलंका का प्रदर्शन दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ काफी खराब रहा था। वहीं बांग्लादेश टीम का यह इस टूर्नामेंट के सीजन का पहला मैच है।
आकाश चोपड़ा ने अपने आधिकारिक यूट्यूब चैनल पर एक वीडियो साझा की जिसमें उन्होंने कहा कि, ‘श्रीलंका और बांग्लादेश के बीच का मुकाबला काफी रोमांचक होगा और यह Dallas में ही खेला जाएगा। श्रीलंका को अपने पहले मैच में हार का सामना करना पड़ा था। उन्होंने इसी पिच पर पहला मैच खेला था। यह बांग्लादेश के लिए उनका पहला मुकाबला है। भारत के खिलाफ वॉर्म अप मैच में उन्होंने काफी निराशाजनक प्रदर्शन किया था।
मुझे लगता है कि श्रीलंका इस मैच में थोड़ी ऊपर है। यह लड़ाई भी भारत-पाकिस्तान और इंग्लैंड ऑस्ट्रेलिया मैच जैसी ही है। आपको नागिन डांस इसी मैच में मिलता है। इसलिए यह मैच देखना सच में काफी अच्छा होगा।’
श्रीलंका को अच्छी बल्लेबाजी करनी बेहद जरूरी है: आकाश चोपड़ा
आकाश चोपड़ा ने आगे कहा कि, ‘मुझे लगता है कि Dallas की पिच काफी अच्छी है। जितनी इसकी बुराई हो रही है उतनी बेकार यह पिच नहीं है। श्रीलंका की गेंदबाजी काफी अच्छी है। उनके सभी गेंद पास आगामी मैच में अपनी छाप जरूर छोड़ना चाहेंगे।
हालांकि श्रीलंका के बल्लेबाजों को अच्छी बल्लेबाजी करनी होगी। बांग्लादेश की बात की जाए तो उन्हें भी अच्छी बल्लेबाजी करनी होगी क्योंकि श्रीलंका के गेंदबाज इस समय जबरदस्त फॉर्म में है। यह बल्लेबाजी बनाम बल्लेबाजी की लड़ाई है। जो भी टीम ज्यादा अच्छी बल्लेबाजी करेगी वो मैच जीतेगी।’