आकाश चोपड़ा ने भारतीयों को सूर्यकुमार यादव को लेकर जुनूनी नहीं होने की सलाह दी!
आकाश चोपड़ा ने कहा लोगों को सूर्यकुमार यादव को टेस्ट क्रिकेट में उतारने के लिए जुनूनी नहीं होना चाहिए।
अद्यतन - जनवरी 10, 2023 4:57 अपराह्न

पूर्व भारतीय क्रिकेटर आकाश चोपड़ा का मानना है कि सूर्यकुमार यादव को उनके हालिया प्रदर्शन और फॉर्म के कारण भारत की टेस्ट टीम में शामिल करने का जूनून नहीं होना चाहिए। पूर्व बल्लेबाज ने आगे स्वीकार किया है कि वह सूर्यकुमार को टेस्ट मैच खेलते हुए देखने के बड़े प्रशंसक नहीं हैं।
क्रिकेट पंडित ने आगे यह भी कहा कि लोगों के सिर पर इसे लेकर जूनून सवार नहीं होना चाहिए। सूर्यकुमार पिछले साल से सीमित ओवरों के प्रारूप में, खासकर T20I क्रिकेट में, शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं, जिसे देखते हुए भारतीय क्रिकेट बिरादरी उसे खेल के तीनों प्रारूपों में खेलते हुए देखने के लिए थोड़े जुनूनी गए हैं।
जिस पर अपनी राय देते हुए आकाश चोपड़ा ने कहा कि सूर्यकुमार यादव को लेकर जिस तरह की मांगे उठ रही है, ठीक वैसा ही शुभमन गिल और ऋषभ पंत के साथ भी हुआ था। वह चाहते हैं कि सूर्या सीमित ओवरों के क्रिकेट पर ध्यान दें, क्योंकि इस साल वर्ल्ड कप 2023 है, और फिर अगले साल टी-20 वर्ल्ड कप 2024 खेला जाना है।
सूर्यकुमार यादव को टेस्ट क्रिकेट में उतारने के लिए इतने उतावले क्यों हो रहे हैं भारतीय?
आकाश चोपड़ा ने अपने यूट्यूब चैनल पर एक वीडियो में कहा: ‘मुझे लगता है कि लोगों को सूर्या को टेस्ट क्रिकेट में उतारने के लिए जुनूनी नहीं होना चाहिए। यह हमारे देश की प्रवृत्ति है कि अगर कोई बेहतरीन खिलाड़ी मिल जाता है, तो हम कहते हैं कि उसे तीनों प्रारूपों में खेलना चाहिए, हम इसे लेकर थोड़ा जुनूनी हो जाते हैं। मुझे लगता है कि हम इस समय शुभमन गिल के साथ भी ऐसा ही करना चाहते हैं। इससे पहले हम ऋषभ पंत को खेल के सभी प्रारूपों में खिलाने के लिए उतावले थे। यही चीज अब सूर्यकुमार के साथ भी हो रही है, और जिस स्तर पर वह बल्लेबाजी कर रहे हैं, इस तरह की मांगे उठना जायज भी है।
लेकिन फिर भी मैं यही कहूंगा कि इस साल वर्ल्ड कप 2023 खेला जाना है, और फिर अगले साल टी-20 वर्ल्ड कप भी है, वहीं सूर्या ने न तो टेस्ट क्रिकेट खेला है और ना ही उन्होंने लंबे समय तक प्रथम श्रेणी क्रिकेट खेला है, हालांकि उन्होंने हाल ही में शतक लगाया था, लेकिन मैं उन्हें टीम इंडिया के लिए टेस्ट क्रिकेट खेलते हुए देखने का बहुत बड़ा फैन नहीं हूं। मैं सिर्फ इतना कहना चाहूंगा कि सूर्या को अभी टेस्ट क्रिकेट से थोड़ा अलग रखें। अगर टेस्ट टीम में बहुत सारे स्थान खाली हैं, तब यह बहुत अच्छा है। लेकिन मुझे व्यक्तिगत रूप से लगता है कि उन्हें नंबर 5 या नंबर 6 पर बल्लेबाजी करने के लिए सीमित ओवरों का खिलाड़ी बने रहने दिया जा सकता है।’