IPL 2024: 'वह मुझे कुछ हद तक सूर्यकुमार यादव की याद दिलाता है' शशांक सिंह को लेकर पूर्व भारतीय क्रिकेटर ने दिया बड़ा बयान - क्रिकट्रैकर हिंदी

IPL 2024: ‘वह मुझे कुछ हद तक सूर्यकुमार यादव की याद दिलाता है’ शशांक सिंह को लेकर पूर्व भारतीय क्रिकेटर ने दिया बड़ा बयान

आईपीएल में पंजाब किंग्स की ओर से खेल रहे हैं शशांक 

Shashank Singh (Photo Source: BCCI/IPL)
Shashank Singh (Photo Source: BCCI/IPL)

आईपीएल 2024 के जारी सीजन का 65वां मैच आज 15 मई, बुधवार को राजस्थान राॅयल्स और पंजाब किंग्स (RR vs PBKS) के बीच होने जा रहा है। बता दें कि यह मैच शाम 7.30 बजे से बरसापारा क्रिकेट स्टेडियम, गुवाहटी में खेला जाएगा।

हालांकि, इस मैच के शुरू होने से पहले पूर्व भारतीय क्रिकेटर और जाने-माने क्रिकेट कमेंटेटर आकाश चोपड़ा (Aakash Chopra) ने पंजाब के मिडिल ऑर्डर बैट्समैन शशांक सिंह को लेकर बड़ा बयान दिया है। चोपड़ा का लगता है कि इस मैच में क्रिकेट फैंस की नजरें शशांक पर रहने वाली हैं।

शशांक सिंह को लेकर आकाश चोपड़ा ने दिया बड़ा बयान

बता दें कि राजस्थान राॅयल्स बनाम पंजाब किंग्स मैच से पहले आकाश चोपड़ा ने अपने यूट्यूब चैनल पर अपलोड एक वीडियो के माध्यम से शशांक सिंह को लेकर कहा- इस मैच हम किन तीन खिलाड़ियों पर ध्यान केंद्रित कर सकते हैं? पहले हैं शशांक सिंह क्योंकि वह बहुत अच्छे खिलाड़ी हैं और फोकस हमेशा उन्हीं पर रहता है। वह जिस तरह से बल्लेबाजी कर रहे हैं, एक समय आएगा जब आप उन्हें भारतीय टीम में शामिल करने के लिए सोचेंगे।

चोपड़ा ने आगे कहा- वह 22 या 25 साल का युवा खिलाड़ी नहीं है। उम्र के हिसाब से वह काफी वरिष्ठ खिलाड़ी है। उसके पास इतना घरेलू अनुभव है कि वह अब खिल रहा है। वह मुझे कुछ हद तक सूर्यकुमार यादव की याद दिलाता है। उनका करियर भी वैसे ही आगे बढ़ा था, तो शशांक सिंह पहले खिलाड़ी हैं जिनपर इस मैच के दौरान क्रिकेट फैंस की नजर रहेगी।

दूसरी ओर, जारी आईपीएल सीजन में शशांक के प्रदर्शन के बारे में आपको जानकारी दें, तो वह खेले गए 12 मैचों में 58.67 की औसत और 168.42 के बेहतरीन स्ट्राइक रेट से कुल 352 रन बना चुके हैं। इस दौरान शशांक ने दो अर्धशतक भी लगाए हैं। खैर, अब देखने लायक बात होगी कि आज वह राजस्थान के खिलाफ कैसा प्रदर्शन करने वाले हैं?

close whatsapp