IND v BAN: पहले वनडे में मिली हार के बाद आकाश चोपड़ा ने टीम इंडिया की रणनीति पर उठाए सवाल 

बांग्लादेश ने पहले वनडे मैच में भारत के खिलाफ 1 विकेट से रोमांचक जीद दर्ज की है।

Advertisement

Aakash Chopra. (Photo Source: Instagram)

भारतीय क्रिकेट टीम इस समय बांग्लादेश दौरे पर है। कल 4 दिसंबर को दोनों टीमों के तीन मैचों की वनडे सीरीज का पहला मुकाबला शेर ए बांग्ला क्रिकेट स्टेडियम, ढाका में खेला गया। मेजबान टीम ने इस मैच में मेहदी हसन और मुस्तफिजुर रहमान की 10वें विकेट के लिए 51 रनों की कमाल की साझेदारी की बदौलत मेहमान टीम को 1 विकेट से हरा दिया।

Advertisement
Advertisement

हालांकि मैच में टीम इंडिया की इस हार के बाद भारतीय टीम के पूर्व खिलाड़ी और कमेंटेटर आकाश चोपड़ा ने टीम की मैच के दौरान अपनाई गई रणनीतियों पर सवाल उठाया है। चोपड़ा का मानना है कि बांग्लादेश के खिलाफ पहले वनडे मैच में भारतीय ऑलराउंडर वाशिंगटन सुंदर के अच्छे प्रदर्शन के बावजूद कम इस्तेमाल किया गया था।

बता दें कि मैच में वाशिंगटन सुंदर ने पांच ओवर में 17 रन देकर दो विकेट निकाले थे। इस शानदार प्रदर्शन के बावजूद भी सुंदर से मैच में आगे गेंदबाजी नहीं कराई गई। गौरतलब है कि कप्तान रोहित शर्मा ने डेब्यू कर रहे कुलदीप सेन से गेंदबाजी करवाई थी।

आकाश चोपड़ा ने दिया बड़ा बयान

बांग्लादेश के खिलाफ पहले वनडे मैच में टीम इंडिया की एक विकेट से हार के बाद आकाश चोपड़ा ने अपने यूट्यूब चैनल पर अपलोड एक वीडियों में टीम इंडिया की रणनीतियों पर सवाल उठाते हुए बड़ा बयान दिया है। चोपड़ा ने कहा, वाशिंगटन सुंदर, यह एक बड़ा सवाल है।

आकाश चोपड़ा ने आगे कहा, सुंदर ने मैच में पांच ओवर में 17 रन देकर 2 विकेट निकाले फिर भी उनसे पूरे ओवर क्यों नहीं करवाए गए? सुंदर मैच में कम से कम 7 से 8 ओवर फेंक सकते थे क्योंकि दाएं हाथ का बल्लेबाज भी आउट हो चुका था।

इसके अलावा चोपड़ा ने कहा कि, जब मेहदी हसन और मुस्तफिजुर के बीच 51 रन की साझेदारी हो रही थी तो उस दौरान भी वाशिंगटन सुंदर कुछ ओवर गेंदबाजी कर सकते थे, लेकिन ऐसा नहीं हुआ।

Advertisement