“ट्रेंट बोल्ट ने केवल दो ओवर क्यों फेंके? मुझे यह समझ नहीं आया”- RR की गेंदबाजी रणनीति को लेकर बोले आकाश चोपड़ा

गुजरात के खिलाफ मैच में राजस्थान को मिली इस सीजन की पहली हार।

Advertisement

Aakash Chopra and Trent Boult. (Photo Source: X(Twitter and IPL)

गुजरात टाइटंस (GT) ने कल रात जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में खेले गए रोमांचक मुकाबले में राजस्थान रॉयल्स को 3 विकेट से मात दी। यह इस सीजन राजस्थान की पहली हार है। गुजरात ने इस मैच में 197 रनों के लक्ष्य का सफलतापूर्वक पीछा किया और मुश्किल स्थिति में होने के बावजूद जीत हासिल की।

Advertisement
Advertisement

इस मैच के खत्म होने के बाद क्रिकेटर से कमेंटेटर बने आकाश चोपड़ा आरआर की गेंदबाजी रणनीति को देखकर काफी परेशान थे, खासकर उनके प्रमुख तेज गेंदबाज ट्रेंट बोल्ट को लेकर। अपने यूट्यूब चैनल पर इस मैच को लेकर बात करते हुए, चोपड़ा ने कहा कि, शुरू के दो ओवर में ट्रेंट बोल्ट में शानदार गेंदबाजी की लेकिन फिर भी उनसे पूरे चार ओवर नहीं करवाए गए, क्यों?

ट्रेंट बोल्ट से सिर्फ दो ओवर क्यों गेंदबाजी करवाया गया?- आकाश चोपड़ा

चोपड़ा ने कहा कि, “ट्रेंट बोल्ट ने केवल दो ओवर क्यों फेंके? मुझे यह समझ नहीं आया। दो ओवर, आठ रन, और उन्होंने केवल दो ओवर फेंके। क्यों? केशव ने अपने दो ओवरों में 16 रन दिए, इसलिए उन चार ओवरों में केवल 24 रन बने। ट्रेंट बोल्ट को बीच में ओवर दिए जा सकते थे लेकिन आपने ऐसा नहीं किया।”

रॉयल्स के लिए डेब्यू करने वाले केशव महाराज को केवल दो ओवर दिए गए, जिसमें उन्होंने 16 रन दिए। चोपड़ा को लगा कि बोल्ट, जिन्होंने दो ओवर फेंके और आठ रन दिए, उनको एक लंबा स्पेल दिया जाना चाहिए था जिससे वो परिस्थिति का फायदा उठा सकें।

पूर्व सलामी बल्लेबाज ने कहा कि, “यदि आप सूखी गेंद से गेंदबाजी कर रहे हैं, तो यदि आपने पर्याप्त रन बनाए हैं, तो आपके पास इसका बचाव करने के लिए गेंदबाजी होनी चाहिए। सच्चाई यह है कि राजस्थान के पास गेंदबाजी है। उन्होंने नांद्रे बर्गर को नहीं खिलाया  लेकिन इसके बावजूद, उनके पास गेंदबाजी है। गेंदबाजी में केशव महाराज ने डेब्यू किया और उन्होंने उनसे केवल दो ओवर गेंदबाजी कराई।”

कुलदीप सेन की तारीफ करते हुए, चोपड़ा ने कहा कि, युवा तेज गेंदबाज और अवेश खान दोनों अंतिम ओवरों में उतने प्रभावशाली नहीं रहे। पूर्व क्रिकेटर ने आगे कहा, “मैं कुलदीप सेन की तारीफ करूंगा क्योंकि उन्होंने शुरुआत में तीन विकेट लिए थे। हालांकि, अंत में उन्होंने दबाव के आगे घुटने टेक दिए। आवेश खान भी अच्छा ओवर डाल रहे थे लेकिन फिर उन्होंने एक चौका दे दिया।”

Advertisement