‘छोटा भाई बड़े भाई से आगे निकल सकता है’ मुशीर और सरफराज खान की तुलना करते हुए आकाश चोपड़ा ने दिया बड़ा बयान

अंडर 19 वर्ल्ड कप में शानदार प्रदर्शन किया है मुशीर ने

Advertisement

Aakash Chopra (Photo Source: Twitter)

भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व सलामी बल्लेबाज और जाने-माने क्रिकेट कमेंटेटर आकाश चोपड़ा ने मुशीर खान की उनके बड़े भाई सरफराज खान से तुलना करते हुए बड़ा बयान दिया है। गौरतलब है कि हाल में ही खत्म हुए अंडर 19 क्रिकेट वर्ल्ड कप में मुशीर ने अपनी बल्लेबाजी के अलावा स्पिन गेंदबाजी से भी खासा प्रभावित किया था।

Advertisement
Advertisement

गौरतलब है कि हाल में साउथ अफ्रीका में समाप्त हुए अंडर 19 क्रिकेट वर्ल्ड कप में भारतीय टीम को फाइनल मैच में ऑस्ट्रेलिया के हाथों 79 रनों से हार का सामना करना पड़ा था। तो वहीं पूरे टूर्नामेंट के दौरान मुशीर ने 360 रन बनाने के अलावा 7 विकेट भी निकाले थे। हालांकि, ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ फाइनल मैच वह 33 गेंदों में 22 रन बनाने के साथ 9 ओवर में 46 रन देकर सिर्फ एक ही विकेट अपने नाम कर पाए।

आकाश चोपड़ा ने मुशीर खान को लेकर दिया बड़ा बयान

बता दें कि आईसीसी अंडर 19 क्रिकेट वर्ल्ड कप 2024 के बाद अपने यूट्यूब चैनल पर अपलोड एक वीडियो के माध्यम से आकाश चोपड़ा ने मुशीर खान को लेकर कहा- मुझे मुशीर का क्रिकेट काफी पसंद आया है। आखिर में जब उनका क्रिकेट करियर खत्म हो जाएगा, तो छोटा भाई बड़े भाई से आगे निकल सकता है। मुशीर को लेकर एक बात अच्छी है कि उसकी टाइमिंग शानदार है।

चोपड़ा ने आगे कहा- वह पैरों के आस-पास की गेंदों को शानदार तरीके से खेलता है। विकेट के सामने भी अच्छा खेलता है, और गेंद जब उसके स्लाॅट में होती है तो उसे भी वह शानदार तरीके से खेलता है। स्पिन वह एक अच्छा खिलाड़ी है।

उसे बस एक चीज पर काम करना होगा, और वो है उसका बैकफुट। फाइनल मैच में उनका एक कैच छूटा था, और वह सेमीफाइनल में भी स्लिप में आउट हो गए थे। अगर आपको क्रिकेट में लंबा खेलना है तो खुद को शाॅर्ट गेंद के खिलाफ अच्छे से तैयार करना होगा।

Advertisement