IND v AUS: पहले वनडे मैच में ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों के प्रदर्शन को देख बेहद नाराज हैं आकाश चोपड़ा

आकाश चोपड़ा ने कहा कि, मिचेल मार्श को छोड़कर कोई अन्य ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज प्रभावशाली प्रदर्शन नहीं कर पाए।

Advertisement

Akash Chopra and Australia Team (photo source : twitter)

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच शुक्रवार को मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में तीन मैचों की वनडे सीरीज का पहला मुकाबला खेला गया। बता दें इस मुकाबले में भारतीय टीम ने शानदार प्रदर्शन कर 5 विकेट से जीत दर्ज की। पहले बल्लेबाजी करने उतरी ऑस्ट्रेलिया की टीम 50 ओवर भी नहीं खेल पाई।

Advertisement
Advertisement

बता दें भारत की बेहतरीन गेंदबाजी के आगे ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज कुछ खास कमाल नहीं कर सके और 188 रन बनाकर ऑलआउट हो गए। वहीं 189 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी टीम इंडिया ने 5 विकेट शेष रहते इस लक्ष्य को हासिल कर लिया। इसी बीच मैच के बाद ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजी को लेकर भारत के पूर्व खिलाड़ी आकाश चोपड़ा ने कुछ हैरान करने वाले बयान दिए हैं।

ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज प्रभावशाली प्रदर्शन नहीं कर पाए- आकाश चोपड़ा 

दरअसल आकाश चोपड़ा ने पहले वनडे में ऑस्ट्रेलिया के बल्लेबाजी प्रदर्शन पर अपने विचार को साझा करते हुए कहा कि,मिचेल मार्श को छोड़कर कोई अन्य ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज प्रभावशाली प्रदर्शन नहीं कर पाया क्योंकि दूसरे छोर पर सिर्फ विकेट गिरते चले गए। डेविड वार्नर और एलेक्स कैरी ऑस्ट्रेलिया टीम के लिए उपलब्ध नहीं थे, लेकिन उनकी बल्लेबाजी 50-50 की दिख रही थी।

उन्होंने अपने यूट्यूब चैनल पर एक वीडियो में कहा कि, अगर ऐसी पिचों पर ऐसा होता है तो यह कैसे काम करेगा? मिचेल मार्श ने बेहतरीन प्रदर्शन किया, उन्होंने बहुत अच्छी बल्लेबाजी की, लेकिन दूसरे छोर से विकेट गिरते रहे। मिचेल मार्श ने 81 रन बनाए और पूरी टीम ने 188 रन बनाए। ऐसे में आप कहते हैं कि बल्लेबाजी में बहुत गहराई है। जब 188 रन बनते हैं, तो आपको लगता है कि ये बहुत कम हैं। लेकिन जब आप पिच को देखते हैं आपको लगता है कि शायद कुछ समस्या है, जो विपक्षी टीम ने केवल 188 रन बनाए।

हालांकि ऑस्ट्रेलिया की ओर से मिचेल स्टार्क ने पूरी कोशिश जरूर की, कि टीम इंडिया आसानी से इस लक्ष्य का पीछा नहीं कर पाए। इशान किशन, शुभमन गिल, विराट कोहली और सूर्यकुमार यादव सभी जल्दी आउट हो गए, जिसके बाद भारत पर दबाव बढ़ गया था। लेकिन केएल राहुल और रवींद्र जडेजा के बीच हुई नाबाद 108 रनों की साझेदारी के बदौलत भारत इस मैच को जीतने में कामयाब रहा।

Advertisement