पूर्व भारतीय क्रिकेटर ने वेंकटेश अय्यर को बताया ‘विशेष’ खिलाड़ी
RCB के खिलाफ अपने पहले मैच में वेंकटेश अय्यर ने खेली 41 रनों की शानदार पारी।
अद्यतन - सितम्बर 21, 2021 8:02 अपराह्न

कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के ओपनर वेंकटेश अय्यर ने अपने आईपीएल करियर का आगाज बेहद शानदार तरीके से किया है। बाएं हाथ के इस बल्लेबाज ने अपने पहले ही मैच में RCB के खिलाफ 27 गेंदों में ताबड़तोड़ 41 रनों की पारी खेली और अपनी टीम की जीत में महत्वपूर्व योगदान दिया। KKR को मैच जीतने के लिए 93 रनों का लक्ष्य मिला था जो उन्होंने 60 गेंदें शेष रहते हासिल कर लिया।
वेंकटेश अय्यर के मुरीद हुए आकाश चोपड़ा
KKR की जीत के बाद उनके सलामी बल्लेबाज वेंकटेश अय्यर सबसे ज्यादा सुर्खियों में रहे हैं। पूर्व भारतीय क्रिकेटर आकाश चोपड़ा भी उनकी बल्लेबाजी से काफी प्रभावित दिखे और उन्होंने अपने यूट्यूब चैनल पर वेंकटेश को विशेष खिलाड़ी बताया है।
अपने वीडियो में चोपड़ा ने कहा कि “वेंकटेश अय्यर विशेष हैं। उन्होंने शानदार बल्लेबाजी की। शुभमन गिल ने भी आकर्षक पारी खेली और मेरा दिल जीता। उनकी बल्लेबाजी खूबसूरत थी और अलग अंदाज में वह खेले, बिलकुल निडर होकर। यहां की परिस्थितियां उन्हें रास आएंगी क्योंकि बल्ले पर गेंद अच्छी तरह आ रही है।”
आकाश चोपड़ा ने बताया मैच का टर्निंग पॉइंट
आकाश चोपड़ा ने वीडियो में इस मैच का विस्तार से विश्लेषण किया और बताया कि कहां से मैच का रुख पलट गया। उन्होंने कहा कि, आंद्रे रसल का ओवर मैच का टर्निंग प्वाइंट रहा। RCB की टीम केवल पांच गेंदबाजों के साथ मैदान पर उतरी थी। रसल के ओवर में पहले केएस भारत शॉर्ट बॉल पर आउट हुए और इसके बाद स्ट्रेटेजिक टाइम आउट लिया गया।
कमेंटेटर आकाश चोपड़ा का मानना है कि एबी डिविलियर्स के आउट होने के बाद मुकाबला पूरी तरह से KKR की गिरफ्त में आ गया था। उन्होंने इसको लेकर कहा कि “एबी डीविलियर्स का पहली गेंद पर आउट होना RCB के लिए तगड़ा झटका रहा। यह यॉर्कर जैसी गेंद थी, जो पैर पर लगने के बाद स्टंप्स पर जा लगी। तब यह मैच केकेआर के लिए बन चुका था।”