'बाबर आजम और फखर जमान को ऐसे आउट करना होगा'- पूर्व क्रिकेटर आकाश चोपड़ा ने दिए गेंदबाजों को टिप्स - क्रिकट्रैकर हिंदी

‘बाबर आजम और फखर जमान को ऐसे आउट करना होगा’- पूर्व क्रिकेटर आकाश चोपड़ा ने दिए गेंदबाजों को टिप्स

एशिया कप 2023 में अब तक फखर जमान का प्रदर्शन काफी खराब रहा है।

Aakash Chopra and Fakhar Zaman (Image Credit- Twitter)
Aakash Chopra and Fakhar Zaman (Image Credit- Twitter)

रोहित शर्मा और बाबर आजम की अगुवाई वाली टीमें रविवार, 10 सितंबर को कोलंबो में एशिया कप सुपर-4 स्टेज में आमने-सामने होंगी। जमान ने एशिया कप में अब तक अपनी दो पारियों में 34 रन बनाए हैं और वह अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन नहीं कर पाए हैं। अपने यूट्यूब चैनल पर साझा किए गए एक वीडियो में मैच के बारे में बात करते हुए चोपड़ा ने कहा कि अगर वे जमान पर दबाव डालते हैं तो इससे भारत को फायदा होगा।

जमान पर दबाव बनाओ वो गलती करेंगे- आकाश चोपड़ा

उन्होंने कहा कि, फखर जमान वास्तव में शांत हैं। वह बिल्कुल भी रन नहीं बना रहे हैं। वह दो या तीन चौके लगाते हैं, वह बल्लेबाजी करते समय उतने बुरे नहीं लग रहे हैं लेकिन उन्होंने रन नहीं बनाए हैं और मुझे याद है कि उन्होंने बहुत सारे रन बनाए हैं। 2017 चैंपियंस ट्रॉफी फाइनल में वो नो बॉल पर आउट हुए थे जो इस बार नहीं होगा।

पूर्व भारतीय सलामी बल्लेबाज ने कहा कि, “अगर आप नई गेंद से फखर को एक छोर से आउट करते हैं, तो बाबर आजम को नंबर 3 पर जल्दी बल्लेबाजी करने आना होगा। आपको यह सुनिश्चित करना होगा कि फखर जमान का खराब फॉर्म जारी रहे। उस पर दबाव डालें और वह गलती करेगा।”

चोपड़ा का मानना ​​है कि रोहित शर्मा जमान के खिलाफ शुरुआत में एक स्पिनर से भी गेंदबाजी करा सकते हैं। उन्होंने कहा कि विकल्प का इस्तेमाल किया जा सकता है क्योंकि बाएं हाथ के सलामी बल्लेबाज का ऐसे गेंदबाजों के खिलाफ औसत रिकॉर्ड है।

बाबर आजम को लेकर बोले आकाश चोपड़ा

आकाश चोपड़ा ने बताया कि बाबर आजम भारत के खिलाफ वनडे मैचों में रन नहीं बना पाए हैं। उन्होंने कहा कि, “बाबर आजम का रिकॉर्ड भी भारत के खिलाफ उतना अच्छा नहीं है। उन्होंने वनडे क्रिकेट में आज तक एक भी अर्धशतक नहीं लगाया है। हमारे पड़ोसी कह सकते हैं किंग बाबर, और मैं इस बात से सहमत हूं कि वह एक ताकतवर खिलाड़ी हैं, लेकिन अगर हम अपने खिलाड़ियों को तब आंकते हैं जब वे नॉकआउट गेम में या ऑस्ट्रेलिया या पाकिस्तान के खिलाफ आउट हो जाते हैं, हमें बाबर को भी उसी तरह आंकना होगा।”

यह भी पढ़ें: World Cup टीम में जगह बनाने को लेकर Marnus Labuschagne का बड़ा बयान

ODI World Cup में नंबर-3 पर सर्वाधिक रन बनाने वाले टॉप-5 बल्लेबाज इन 5 गेंदबाजों की गेंद पर कभी छक्का नहीं लगा पाए बल्लेबाज ODI की एक पारी में सर्वाधिक छक्के लगाने वाली टॉप-10 टीम Brendon McCullum के 5 बड़े क्रिकेट रिकाॅर्ड्स जिनके बारे में आपको पता होना चाहिए 4 बल्लेबाज जिन्होंने इंटरनेशनल टी-20 क्रिकेट में जड़ा है सबसे तेज शतक T20I में सबसे तेज अर्धशतक लगाने वाले बल्लेबाज, टूटा युवराज सिंह का रिकॉर्ड World Cup से पहले सभी टीमों के खिलाफ विराट कोहली के रिकॉर्ड पर एक नजर Asian Games 2023: नेपाल ने T20I में रचा इतिहास, टूटा रोहित-युवराज का रिकॉर्ड वनडे वर्ल्ड कप के इतिहास में इन टीमों ने खेले हैं सर्वाधिफ फाइनल वनडे वर्ल्ड कप के इतिहास में भारत के लिए सर्वाधिक रनों की साझेदारी