IPL 2024: मैं MI के खिलाफ मैच में PBKS टीम में बेयरस्टो की जगह राइली रूसो को खेलते हुए देखना चाहता हूं: आकाश चोपड़ा

पंजाब किंग्स ने आईपीएल 2024 में अभी तक छह मैच खेले हैं जिसमें से दो में उन्होंने जीत दर्ज की है जबकि चार में टीम को हार झेलनी पड़ी है।

Advertisement

Jonny Bairstow (Photo Source: Twitter)

आज यानी 18 अप्रैल को इंडियन प्रीमियर लीग 2024 का शानदार मुकाबला पंजाब किंग्स और मुंबई इंडियंस के बीच चंडीगढ़ में खेला जाएगा। हालांकि इस मैच के शुरू होने से पहले प्रसिद्ध कॉमेंटेटर आकाश चोपड़ा ने पंजाब किंग्स से यह अपील की है कि उन्हें मुंबई के खिलाफ मैच में जॉनी बेयरस्टो की जगह राइली रूसो को प्लेइंग XI में शामिल करना चाहिए।

Advertisement
Advertisement

बता दें, पंजाब किंग्स ने आईपीएल 2024 में अभी तक छह मैच खेले हैं जिसमें से दो में उन्होंने जीत दर्ज की है जबकि चार में टीम को हार झेलनी पड़ी है। चार अंकों के साथ पंजाब किंग्स आईपीएल 2024 की अंक तालिका में आठवें पायदान पर है। मुंबई इंडियंस के खिलाफ मैच को टीम को जीतना बेहद जरूरी है। जॉनी बेयरस्टो की बात की जाए तो उन्होंने अभी तक आईपीएल 2024 में काफी निराशाजनक प्रदर्शन किया है। उन्होंने इस सीजन की 6 पारी में 16 की औसत से सिर्फ 96 रन बनाए हैं।

आकाश चोपड़ा ने अपने आधिकारिक यूट्यूब चैनल पर वीडियो साझा करते हुए कहा कि, ‘अगर शिखर धवन उपलब्ध नहीं है तो मैं यही कहना चाहूंगा कि बेयरस्टो को भी टीम को टाटा Bye-Bye कर देना चाहिए। आप हर मैच में गेंदों से कम रन बना रहे हैं। यह बात मुझे बिल्कुल भी समझ नहीं आ रही है। पंजाब टीम को अलग हटकर सोचना होगा। उन्हें इस मैच में राइली रूसो को प्लेइंग XI में शामिल करना होगा। वो बाहर बैठे हुए हैं और उन्हें बेयरस्टो की जगह टीम में शामिल करना चाहिए।

अगर शिखर धवन उपलब्ध नहीं है तो आपको प्रभसिमरन सिंह या Atharv Taide से ओपनिंग करानी चाहिए। ऑक्शन के अंत में रूसो को पंजाब ने काफी महंगे दाम में खरीदा था और उन्होंने ही धर्मशाला में पंजाब किंग्स के खिलाफ विस्फोटक बल्लेबाजी की थी। मेरे पहले खिलाड़ी इस मैच में राइली रूसो है।’

लियम लिविंगस्टोन को लेकर आकाश चोपड़ा ने रखा अपना पक्ष

आकाश चोपड़ा ने आगे कहा कि, ‘मेरे दूसरे खिलाड़ी लियम लिविंगस्टोन है। जितना मुझे याद है उन्हें पिछले मैच में नंबर 7 पर बल्लेबाजी के लिए भेजा गया था। इसके पीछे की क्या कहानी है यह मुझे बिल्कुल भी नहीं पता है। उन्हें थोड़ा ऊपर आकर बल्लेबाजी करनी चाहिए। विरोधी टीम का अटैक इतना अच्छा नहीं है और लियम लिविंगस्टोन उनके खिलाफ रन बना सकते हैं।

तीसरे खिलाड़ी के रूप में मैं शशांक सिंह को देखना चाहूंगा जिन्होंने अभी तक इस सीजन में काफी अच्छी बल्लेबाजी की है। शशांक सिंह के पास दम भी है और वो जबरदस्त फॉर्म में भी है। उन्हें भी थोड़ा ऊपर बल्लेबाजी देनी चाहिए।’

Advertisement