“बस आप सारों ने मिलकर फुद्दू बनाया हुआ है”- शान मसूद की खराब कप्तानी को लेकर भड़के अहमद शहजाद
बांग्लादेश के खिलाफ पहले टेस्ट में पाकिस्तान को मिली 10 विकेट से हार।
अद्यतन - अगस्त 28, 2024 3:01 अपराह्न
हाल ही में बांग्लादेश के खिलाफ रावलपिंडी टेस्ट में पाकिस्तान को 10 विकेट से करारी हार मिली। इस हर के बाद आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) 2023-24 पॉइंट्स टेबल में पाकिस्तान आठवें पायदान पर खिसक चुका है और फाइनल की दौड़ से लगभग बाहर हो चुका है। फिलहाल दो मैचों की टेस्ट सीरीज में बांग्लादेश ने 1-0 से अजेय बढ़त बना ली है। वहीं पहला मैच हारने के बाद से कप्तान शान मसूद आलोचकों के निशाने पर हैं।
पाकिस्तान के पूर्व सलामी बल्लेबाज अहमद शहजाद ने शान मसूद को खूब खरी-खोटी सुनाई है। उन्होंने सोशल मीडिया पर कुछ वीडियो पोस्ट किए हैं और इन वीडियो में शान मसूद को निशाने पर लेते हुए काफी कुछ कहा है। अहमद शहजाद ने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर वीडियो शेयर किया है और उसमें कहा, ‘सबसे बड़ी बात है कि आप बात कर भी सकते हैं, क्योंकि आपकी अपनी कोई परफॉर्मेंस ही नहीं है, आपकी बात सुनेगा कौन?
आपने पाकिस्तान के फैंस को पागल बनाया हुआ है- शान मसूद
2020 से लेकर अभी तक जब आपके आंकड़े निकाले हैं, तो कुल तीन पचास सामने आए हैं, वो भी पीछे ऑस्ट्रेलिया की सीरीज में और आप पाकिस्तान टीम के कप्तान हैं। दुर्भाग्य से यह पाकिस्तान का हाल है। बस आप सारों ने मिलकर पाकिस्तान की आवाम को पागल बनाया हुआ है, फुद्दू बनाया हुआ है। अपनी-अपनी बारियां ले रहे हैं, अपनी बारी आ गई है, थोड़ी सी मैच्योरिटी दिखाइये।
अब आप अंडर-19 और अंडर-16 वाले शान मसूद नहीं रह गए हैं। आपको अगर मिल ही गई है पाकिस्तान टीम की कप्तानी, तो उसके कुछ सलीके हैं, वो ये हैं कि आप इस तरह की हरकतें नहीं कर सकते हैं। आप अभी तक यही चीजें कर रहे हैं कि आप आउट होकर आते हैं और आप कहते हैं कि मैं आउट नहीं हूं, गली में खेल रहे हैं आप, कहां खेल रहे हैं?
आप अंडर-19 से यही करते आ रहे हैं, आपके बारे में ये मशहूर है। पूरे डोमेस्टिक क्रिकेट में कि आपने कभी आउट माना ही नहीं है। आप वही चीजें अभी भी कर रहे हैं, तो क्या करें आपका सिर्फ बोल्ड आउट मानें, किस तरह आउट करें आपको? फिर आपने टीम में अपने साथ उन्हीं लड़कों को रख दिया है, जो ग्रुपिंग करते हैं, जो पर्सनल माइलस्टोन के लिए खेलते हैं, किसी युवा को आपने मौका दिया?’