पूर्व पाकिस्तानी दिग्गज ने खराब पिच के लिए पीसीबी को लताड़ा, कहा- भारत से लें मदद

दो टेस्ट ड्रॉ होने पर पाकिस्तान के पिच की हो रही आलोचना।

Advertisement

Pakistan Cricket Team (Photo source: Twitter)

पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर आकिब जावेद ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेली गई दोनो टेस्ट मैचों के लिए सपाट पिचों को देखकर पीसीबी से खुश नहीं हैं। सीरीज के पहले दो मैच ड्रॉ पर समाप्त हुए हैं और रावलपिंडी टेस्ट की पिच को भी आईसीसी से औसत रेटिंग से नीचे मिली है। दूसरी ओर, कराची टेस्ट मैच के लिए तैयार की गई पिच भी सपाट रही और इसका नतीजा भी ड्रॉ रहा।

Advertisement
Advertisement

इस बीच आकिब जावेद का मानना है कि पाकिस्तानी क्यूरेटर को भारतीय पिच क्यूरेटर से सीखना चाहिए और चाहते हैं कि पीसीबी इस संबंध में एक कदम उठाए। दोनों मुकाबलों में खराब पिच के लिए पीसीबी को भारी आलोचना का सामना करना पड़ा है। पहले बल्लेबाजी करने वाली टीमों ने दोनों टेस्ट की पहली पारी में 450 से अधिक रन बनाए हैं।

पाकिस्तान भी अपने स्पिनरों की मदद के लिए तैयार करे टर्निंग पिच- आकिब जावेद

आकिब जावेद का मानना ​​है कि पिचों को पाकिस्तान के स्पिनरों के लिए अनुकूल तैयार किया जाना चाहिए ताकि वो घरेलू लाभ उठा सकें जैसे कि भारत पिछले कुछ वर्षों में कर रहा है। आकिब ने अपने यूट्यूब चैनल पर कहा कि, “मुझे नहीं लगता कि पीसीबी को कहीं और से मदद मांगने की जरूरत है।

मुंबई, बेंगलुरू, चेन्नई के क्यूरेटरों से पता करें कि वो टर्न लेने वाली पिच कैसे तैयार करते हैं। भारत में स्पिनर हावी रहते हैं। मुझे हैरानी है कि अब तक पाकिस्तान टर्न लेने वाली पिच तैयार नहीं की, जिससे हमारे स्पिनर्स को मदद मिलती।”

इस बीच खबर ये भी आई है कि, पीसीबी ने लाहौर में खेले जाने वाले अंतिम टेस्ट के लिए पिच की तैयारियों को देखने के लिए आईसीसी अकादमी के मुख्य क्यूरेटर टोबी लम्सडेन से मदद मांगी है। इसके अलावा, पीसीबी के एक विश्वसनीय सूत्र ने यह भी कहा है कि अध्यक्ष रमीज राजा निकट भविष्य में पाकिस्तान की पिचों में सुधार पर ध्यान केंद्रित कर रहे हैं।

Advertisement