शाहीन शाह अफरीदी को पाकिस्तान टी-20 टीम की कप्तानी सौंपी जाए: आकिब जावेद - क्रिकट्रैकर हिंदी

शाहीन शाह अफरीदी को पाकिस्तान टी-20 टीम की कप्तानी सौंपी जाए: आकिब जावेद

14 अप्रैल से पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच 5 मुकाबलों की टी-20 और 5 मुकाबलों की वनडे सीरीज खेली जाएगी।

Aaqib Javed (Pic Source-Twitter)
Aaqib Javed (Pic Source-Twitter)

14 अप्रैल से पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच 5 मुकाबलों की टी-20 और 5 मुकाबलों की वनडे सीरीज खेली जाएगी। इस बेहतरीन सीरीज में पाकिस्तान टीम की ओर से कई अनुभवी खिलाड़ी टीम में वापसी कर रहे हैं। तेज गेंदबाज शाहीन शाह अफरीदी भी इस सीरीज में खेलते हुए नजर आएंगे।

बता दें, शाहीन शाह अफरीदी ने पाकिस्तान के लिए अपना आखिरी मुकाबला ICC टी-20 वर्ल्ड कप 2022 के फाइनल में खेला था जिसमें उन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ 2.1 ओवर में 13 रन देकर एक विकेट झटका था। भले ही पाकिस्तान टी-20 वर्ल्ड कप 2022 को अपने नाम ना कर पाए हो लेकिन शाहीन शाह अफरीदी ने इस पूरे टूर्नामेंट में कमाल की गेंदबाजी की थी।

शाहीन शाह अफरीदी की कप्तानी में पाकिस्तान सुपर लीग 2023 में लाहौर कलंदर्स ने लगातार दूसरी बार यह ट्रॉफी अपने नाम की। वो PSL के इतिहास के पहले कप्तान बने जिन्होंने अपने टाइटल को सफलतापूर्वक डिफेंड किया। उनकी कप्तानी को लेकर लाहौर कलंदर्स के कोच आकिब जावेद ने बड़ा बयान दिया।

द न्यूज के मुताबिक आकिब जावेद ने कहा कि, ‘शाहीन ने पाकिस्तान सुपर लीग में एक कप्तान के रूप में वो काम किया जो कोई और नहीं कर पाया। उन्होंने लगातार दो बार पाकिस्तान सुपर लीग की ट्रॉफी अपने नाम की। जिस तरीके से उन्होंने अपनी टीम को संभाला और जिस तरीके से उन्होंने काम किया वो सच में कमाल का था।’

शाहीन बिना डरे क्रिकेट खेलता है: आकिब जावेद

आकिब जावेद ने आगे कहा कि, ‘अगर आप शादाब को भी ले आते हैं तो मुझे इस प्रारूप में कोई भी बदलाव देखने को नहीं मिलता है। रिजवान के कप्तान बनने से भी टीम के रवैए में कोई भी बदलाव नहीं होगा। अगर पाकिस्तान क्रिकेट को कोई सही राह पर ले जा सकते हैं तो वो शाहीन शाह अफरीदी है।

बाबर को टेस्ट और वनडे फॉर्मेट का कप्तान बनाए रखना चाहिए। शाहीन को टी-20 टीम का कप्तान नियुक्त करना चाहिए। ऐसा इसलिए भी क्योंकि टी-20 वर्ल्ड कप 2024 भी ज्यादा दूर नहीं है। शाहीन बिना डरे क्रिकेट खेलते हैं और वो टी-20 प्रारूप में पाकिस्तान टीम की अच्छी कप्तानी कर सकते हैं।’

close whatsapp