'अगर वो टीम में होता तो हम दोनों मैच जीत जाते' पाकिस्तान की हार पर आकिब जावेद का चौंकाने वाला बयान - क्रिकट्रैकर हिंदी

‘अगर वो टीम में होता तो हम दोनों मैच जीत जाते’ पाकिस्तान की हार पर आकिब जावेद का चौंकाने वाला बयान

आकिब जावेद का मानना है कि अगर टीम में शोएब मलिक होते तो इन दो मैचों के परिणाम कुछ और होते।

Pakistan Team (Photo Source: Twitter/PCB)
Pakistan Team (Photo Source: Twitter/PCB)

ऑस्ट्रेलिया में जारी टी-20 विश्व कप 2022 अभी तक पाकिस्तान के लिए सही नहीं रहा है। पाकिस्तान को अभी तक खेले गए दोनों मुकाबले में हार का सामना करना पड़ा है। टी-20 विश्व कप में अपने पहले मुकाबले में ही पाकिस्तान ने 23 अक्टूबर को टीम इंडिया के हाथों 4 विकेट से हार झेली थी।

लेकिन पाकिस्तान की और किरकिरी तब हुई जब मैन इन ग्रीन को कमजोर टीम जिम्बाब्वे ने 27 अक्टूबर को पर्थ में हुए मुकाबले में 1 रन से हरा दिया। इन दोनों ही मुकाबलों में पाकिस्तान के टाॅप ऑर्डर बल्लेबाजी ने निराश किया। इन 2 हार के बाद पाकिस्तान की टी-20 विश्व कप के सेमीफाइनल में पहुंचने की उम्मीदों को करारा झटका लगा है।

साथ ही इस बार टी-20 विश्व कप में पाकिस्तान के टीम सेलेक्शन पर भी सवाल खड़े हुए हैं। एक्सपर्ट्स का मानना है कि मिडिल ऑर्डर में कोई भी बल्लेबाज जिम्मेदारी लेता हुआ नहीं दिख रहा है। इसी को लेकर पाकिस्तान टीम के पूर्व दिग्गज गेंदबाज आकिब जावेद ने पीसीबी चयन समिति को फटकार लगाते हुए कहा कि अगर शोएब मलिक पाक टीम में मिडिल ऑर्डर का हिस्सा होते तो पाकिस्तान, भारत और जिम्बाब्वे के खिलाफ अपने दोनों मुकाबले जीत सकती थी।

आकिब जावेद ने की शोएब मलिक की तारीफ

पूर्व पाकिस्तानी खिलाड़ी टी-20 विश्व कप पाक टीम के ऐसे प्रदर्शन से खुश नहीं हैं। और आकिब ने जियो न्यूज पर कहा कि ‘अगर मलिक इस टीम में होता है.. वो सबसे ज्यादा फिट है और उसमें सबसे ज्यादा गेम-अवेयरनेस है। ये दोनों मैच हम जीत जाते।

बता दें कि आकिब जावेद की ये टिप्पणी इमाद वसीम द्वारा आगामी साउथ अफ्रीका मुकाबले को लेकर टीम में फिटनेस और खेल-जागरूकता को प्राथमिकता देने की आवश्यकता के बारे में बात करने के बाद आई है। और इस महत्वपूर्ण बात को पूर्व विकेटकीपर बल्लेबाज मोइन खान ने भी स्वीकार किया है।

बता दें कि अब टी-20 विश्व कप 2022 के सेमीफाइनल में पाकिस्तान को पहुंचने के लिए अपने बचे हुए तीनों मुकाबलों को जीतना होगा। साथ ही उसे अन्य टीमों के मैच परिणामों पर भी निर्भर रहना होगा। पाक टीम का अब 30 अक्टूबर को पर्थ में नीदरलैंड से सामना होगा।

 

 

close whatsapp