सीरीज हारने के बावजूद श्रीलंकाई कप्तान दासुन शनाका को मिला फिंच में एक नया फैन - क्रिकट्रैकर हिंदी

सीरीज हारने के बावजूद श्रीलंकाई कप्तान दासुन शनाका को मिला फिंच में एक नया फैन

शनाका ने अपनी टीम को बेहतरीन जीत दिलाई।

Aaron Finch and Dasun Shanaka. (Photo by Mark Metcalfe/Getty Images)
Aaron Finch and Dasun Shanaka. (Photo by Mark Metcalfe/Getty Images)

11 जून को पल्लेकेले में खेले गए श्रीलंका और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीसरे टी-20 मुकाबले में श्रीलंका ने ऑस्ट्रेलिया को 4 विकेट से मात दी। इस जीत के हीरो रहे श्रीलंका टीम के कप्तान दासुन शनाका जिन्होंने अपनी बेहतरीन अर्धशतकीय पारी की बदौलत नामुमकिन सा कारनामा कर दिखाया।

दरअसल, श्रीलंका को जीत के लिए आखिरी तीन ओवरों में 59 रनों की जरूरत थी और उनके छह विकेट गिर चुके थे। जब सबको लगा कि ये मुकाबला ऑस्ट्रेलिया आसानी से जीत जाएगी, तब लंका टीम के कप्तान शनाका ने 25 गेंदों में नाबाद 54 रन की आक्रामक पारी खेलकर टीम को अद्भुत जीत दिलाई। उन्होंने अपनी इस पारी में 4 छक्के और 5 चौके जड़े।

हालांकि इस जीत के बावजूद श्रीलंका ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी-20 सीरीज हार गई लेकिन वो लोग क्लीन स्वीप होने से बच गए। बता दें, इस तीन मुकाबलों की टी-20 सीरीज में ऑस्ट्रेलिया ने शुरुआती दो मुकाबले जीतकर पहले ही सीरीज अपने नाम कर ली थी। श्रीलंका टी-20 सीरीज अपने नाम ना कर पाई हो लेकिन उन्होंने ऑस्ट्रेलिया को इस जीत के साथ ये जरूर बता दिया कि इस दौरे में उनको हल्का ना समझा जाए।

इसी के साथ ऑस्ट्रेलिया टीम के कप्तान एरोन फिंच ने श्रीलंकाई कप्तान की बल्लेबाजी की तारीफ की है। उन्होंने मुकाबले के बाद कहा कि,शनाका ने नामुमकिन पारी खेली। हमने सोचा था कि पहले बल्लेबाजी करना ठीक रहेगा। लेकिन शनाका की इस पारी ने हम सबको हिला कर रख दिया। उन्होंने सच में बहुत बेहतरीन पारी खेली।

टॉस जीतकर ऑस्ट्रेलिया ने पहले बल्लेबाजी का फैसला किया था

मुकाबले की बात करें तो टॉस जीतकर पहले ऑस्ट्रेलिया ने बल्लेबाजी का फैसला किया था। टीम की ओर से डेविड वॉर्नर (39) और एरोन फिंच (29) ने धमाकेदार शुरुआत दी। इसके बाद स्टीव स्मिथ (37*) और मार्कस स्टोइनिस (38) ने भी धमाकेदार पारी खेल टीम को 20 ओवर में 5 विकेट खोकर 176 रन तक पहुंचाया। जवाब में लंका कप्तान दासुन शनाका की ताबड़तोड़ अर्धशतकीय पारी की बदौलत टीम ने इस मुकाबले को 1 गेंद रहते ही जीत लिया।

मुकाबले के बाद शनाका ने कहा कि, “हमें मालूम था कि हम सीरीज हार चुके हैं लेकिन उसके बावजूद मैंने सभी खिलाड़ियों को प्रोत्साहित किया। हमें आगामी वनडे सीरीज के लिए यह मुकाबला जीतना बेहद जरूरी था। मैं अपनी टीम को जीत दिला पाया, इसके लिए मैं काफी खुश हूं। पिछले कुछ महीने हमारे लिए अच्छे नहीं रहे थे लेकिन अब हम जबरदस्त वापसी करेंगे।”

close whatsapp