टेस्ट क्रिकेट में ऑस्ट्रेलिया की लगातार फेल होती मिडिल ऑर्डर बल्लेबाजी को लेकर Aaron Finch ने उठाए सवाल

ऑस्ट्रेलिया ने घर पर खेले पांच टेस्ट मैचों में से चार में जीत हासिल की है। हालांकि, इस दौरान उसका बल्लेबाजी में औसत प्रदर्शन रहा है। 

Advertisement

Aaron Finch (Image Source: Getty Images)

ऑस्ट्रेलिया ने जनवरी में तीन मैचों की टेस्ट सीरीज में पाकिस्तान का 3-0 से सफाया किया था। हालांकि, इस दौरान कई मौको पर ऑस्ट्रेलिया की बल्लेबाजी की परीक्षा देखने को मिली। तो वहीं हाल में ही वेस्टइंडीज के खिलाफ हुई दो मैचों की टेस्ट सीरीज में भी कुछ ऐसा ही देखने को मिला है। इस सीरीज में ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजी का हाल पाकिस्तान के खिलाफ जैसा ही रहा, खासकर मिडिल ऑर्डर में। टेस्ट सीरीज 1-1 की बराबरी पर खत्म हुई।

Advertisement
Advertisement

साथ ही आपको बता दें कि पिछले पांच टेस्ट मैचों में ऑस्ट्रेलिया की ओर से सिर्फ दो खिलाड़ी ही शतक लगा पाए हैं, जो ट्रेविस हेड और डेविड वाॅर्नर के बल्ले से आए हैं। तो वहीं वेस्टइंडीज के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच में ऑस्ट्रेलिया की बल्लेबाजी 94 रनों पर ही 8 विकेट गंवा देती है।

दूसरी ओर, टेस्ट क्रिकेट में ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम की इस तरह की बल्लेबाजी को देखकर पूर्व कप्तान एरोन फिंच (Aaron Finch) ने बड़ा बयान देते हुए तमाम सवाल खड़े किए हैं।

एरोन फिंच ने ऑस्ट्रेलियाई मिडिल ऑर्डर पर उठाए सवाल

बता दें कि ईएसपीएन क्रिकइंफो के द विकेट शो पर बात करते हुए एरोन फिंच ने ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजी को लेकर बड़ा बयान दिया है। फिंच ने कहा- कई बार टीम को गेंदबाजों ने संकट से बाहर निकाला है।

लेकिन इस दौरान मिचेल मार्श और उस्मान ख्वाजा अपना कद बढ़ाने में सफल रहे हैं। टीम के मिडिल ऑर्डर में नंबर खास नहीं हैं, लेकिन मुझे लगता है कि उनमें काफी प्रतिभा है। कुछ लोगों को शुरूआत मिलती है लेकिन वह इसका सही तरीके से फायदा नहीं उठा पा रहे हैं।

फिंच ने आगे कहा- अगर आपके पास दो टेस्ट मैचों की सीरीज मार्नस लाबुशेन के रूप में खराब है तो यह ठीक है। कही ना कई तो यह (बल्लेबाजी) खराब होगी ही, लेकिन आपके पास पर्याप्त शतक नहीं है। उस्मान ख्वाजा की शानदार बल्लेबाजी ने कई बार गेंदबाजी की कमियों को छिपा लिया है।

Advertisement