IPL 2024: आउट ऑफ़ फॉर्म यशस्वी जायसवाल और हार्दिक पांड्या को लेकर आरोन फिंच ने रखा अपना पक्ष

आईपीएल 2024 में हार्दिक पांड्या मुंबई इंडियंस की कप्तानी भी कर रहे हैं।

Advertisement

Hardik Pandya and Yashasvi Jaiswal (Pic SOurce-X)

आज यानी 22 अप्रैल को इंडियन प्रीमियर लीग 2024 का बेहतरीन मुकाबला जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में राजस्थान रॉयल्स और मुंबई इंडियंस के बीच में खेला जाएगा। दोनों ही टीमें इस मैच को अपने नाम जरुर करना चाहेंगी। हालांकि इस महत्वपूर्ण मैच से पहले ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान आरोन फिंच ने आउट ऑफ फॉर्म खिलाड़ी हार्दिक पांड्या और यशस्वी जायसवाल को लेकर अपना पक्ष रखा है।

Advertisement
Advertisement

बता दें, हार्दिक पांड्या आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2023 के दौरान चोटिल हो गए थे। हालांकि इंडियन प्रीमियर लीग 2024 से पहले हार्दिक पूरी तरह से फिट हो गए और इसी वजह से वो इस टूर्नामेंट में खेल रहे हैं। यही नहीं आईपीएल 2024 में हार्दिक पांड्या मुंबई इंडियंस की कप्तानी भी कर रहे हैं। मुंबई टीम ने रोहित शर्मा की जगह इस सीजन में हार्दिक पांड्या को अपना कप्तान नियुक्त किया है।

अनुभवी ऑलराउंडर ने अभी तक इस सीजन में 7 पारी में 23.50 के औसत और 146.88 के स्ट्राइक रेट से 141 रन बनाए हैं। यही नहीं गेंदबाजी में उन्होंने सिर्फ चार विकेट झटके हैं। वहीं यशस्वी जायसवाल की बात की जाए तो उनका प्रदर्शन भी आईपीएल 2024 में काफी निराशाजनक रहा है। यशस्वी ने 7 मैच में 17.29 के औसत से सिर्फ 121 रन बनाए हैं। उनका इस सीजन का सर्वाधिक स्कोर सिर्फ 39 रन रहा है।

फिंच ने स्टार स्पोर्ट्स को बताया कि, ‘मेरी निगाहें इस मैच में दो खिलाड़ियों के ऊपर है। यशस्वी जायसवाल और हार्दिक पांड्या। यह दोनों ही खिलाड़ी अभी तक इस सीजन में अच्छा प्रदर्शन दिखाने में नाकाम रहे हैं। इन दोनों ही खिलाड़ियों के ऊपर दबाव काफी है और मुझे लगता है कि स्पॉटलाइट भी इनके ऊपर ही होगी। टी20 वर्ल्ड कप भी बहुत जल्द आ रहा है।’

इन दोनों खिलाड़ियों पर मेरी निगाहें जरूर होगी: आरोन फिंच

आरोन फिंच ने आगे कहा कि, ‘इसलिए मुझे लगता है कि हार्दिक और यशस्वी अपने शानदार फॉर्म में वापस आना चाहेंगे। एक को जरूर चुना जा सकता है लेकिन मुझे लगता है कि अगर दोनों खिलाड़ियों को भारतीय टीम में शामिल करना है तो उनको महत्वपूर्ण योगदान देना होगा। भारत भी एक और टी20 वर्ल्ड कप जीतना चाहेगा और यही वजह है कि मैं इन दोनों खिलाड़ियों पर अपनी निगाहें जरूर रखूंगा। यह काफी अच्छा मैच होने वाला है।’

राजस्थान रॉयल्स टीम ने अभी तक 7 मैच में 6 में जीत दर्ज की है जबकि एक में उन्हें हार झेलनी पड़ी है। राजस्थान टीम की ओर से सभी खिलाड़ियों ने अभी तक बेहतरीन प्रदर्शन किया है और अब यशस्वी को भी अपनी टीम की जीत में अहम भूमिका निभानी होगी।

Advertisement