NZ vs AUS: ऑस्ट्रेलिया को लगा बड़ा झटका..! Aaron Hardie न्यूजीलैंड के खिलाफ टी20 सीरीज से हुए बाहर

न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीन मैचों की टी20 सीरीज 21 फरवरी से खेली जाएगी।

Advertisement

Aaron Hardie (Photo Source: X/Twitter)

NZ vs AUS, Aaron Hardie: ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम न्यूजीलैंड दौरे के लिए तैयार है। जहां पहले दोनों टीमों के बीच तीन मैचों की टी20 सीरीज खेली जाएगी। फिर दो मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जाएगी। टी20 सीरीज का पहला मैच 21 फरवरी को खेला जाएगा, लेकिन मैच के कुछ दिन पहले ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम को बड़ा झटका लग चुका है।

Advertisement
Advertisement

ऑलराउंडर खिलाड़ी आरोन हार्डी (Aaron Hardie) चोटिल रहने के लिए चलते सीरीज से बाहर हो चुके हैं। आपको बता दें आरोन हार्डी शुरूआत में न्यूजीलैंड दौरे के टी20 स्क्वॉड का हिस्सा नहीं थे। लेकिन मार्कस स्टोइनिश के बैक इंजरी के चलते उन्हें टीम में जगह मिली, लेकिन अब वह खुद चोट के चलते स्क्वॉड से बाहर हो चुके हैं।

Aaron Hardie को पिंडली में लगी है चोट

आरोन हार्डी Sheffield Shield में वेस्टर्न ऑस्ट्रेलिया के लिए खेलते हुए नजर आ रहे है। Tasmania के खिलाफ मैच में गेंदबाजी करते हुए दूसरे दिन उन्हें पिंडली में चोट लग गई। शुरूआती स्कैन से पता चला है कि चोट ज्यादा गहरी नहीं है, उन्हें सावधानी बरतने की जरूरत है। जिसके चलते आरोन हार्डी (Aaron Hardie) को न्यूजीलैंड के खिलाफ टी20 सीरीज से बाहर होना पड़ा है।

वेस्टर्न ऑस्ट्रेलिया के कोच Adam Voges ने आरोन हार्डी के चोट को लेकर बात करते हुए ESPN Cricinfo पर बताया, ‘उसे पिंडली में चोट लगी है, उसे थोड़ा एहतियात बरतने की जरूरत है। अगर कल जरूरत पड़ी तो वह बल्लेबाजी करेंगे। उम्मीद रहेगी कुछ भी सीरियस ना हो।’

स्पेंसर जॉनसन चुने गए रिप्लेसमेंट

ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट बोर्ड ने आरोन हार्डी (Aaron Hardie) के स्क्वॉड से बाहर होने के बाद स्पेंसर जॉनसन को रिप्लेसमेंट चुना है। मिचेल मार्श न्यूजीलैंड के खिलाफ टी20 सीरीज में ऑस्ट्रेलिया की कप्तानी करेंगे। वहीं मैथ्यू वेड स्क्वॉड का हिस्सा है, लेकिन पहले बच्चे के जन्म के चलते वह पहले मैच का हिस्सा नहीं रहेंगे। वहीं दूसरे और तीसरे मैच के लिए टीम से जुड़ेंगे।

न्यूजीलैंड के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए ऑस्ट्रेलिया का स्क्वॉड-

मिचेल मार्श (कप्तान), पैट कमिंस, टिम डेविड, नाथन एलिस, जोश हेजलवुड, ट्रैविस हेड, ग्लेन मैक्सवेल, मैट शॉर्ट, स्टीव स्मिथ, मिचेल स्टार्क, स्पेंसर जॉनसन, मैथ्यू वेड, डेविड वॉर्नर, एडम जम्पा

Advertisement